गोरखपुर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 09, 2021

दैनिक जागरण की मुहिम 9 जून को 9:00 बजे 2 मिनट के मौन शांति की अपील जागरण द्वारा की गई जिसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तमाम राजनीतिक पार्टियों ने  दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए इस तरह का कार्यक्रम दैनिक जागरण के द्वारा पूरे प्रदेश तथा देश भर में किया गया था।


इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के गोरखपुर महानगर के कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय बेनीगंज पर 2 मिनट का मौन रखकर उन तमाम मृतकों के लिए अपना शोक संदेश व्यक्त किया तथा मृतकों के साथ-साथ जिन स्वास्थ्य कर्मियों ने तथा सुरक्षाकर्मियों ने कोरोना संक्रमण से  जान गवाईं उनके प्रति भी संवेदना व्यक्त की भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय बेनीगंज पर महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता के नेतृत्व में श्रद्धांजलि कार्यक्रम  संपन्न हुआ ।

 

इसे भी पढ़ें: हमने राजनीतिक संबंधों की परवाह किये बगैर व्यक्तिगत संबंधों को महत्व दिया है: शिवसेना

भारतीय जनता पार्टी महानगर अध्यक्ष ने शोकाकुल परिवार के लिए भी हिम्मत जुटाने की बात कही और कहा कि हमें अभी भी इस महामारी से निजात नहीं मिला है अतः हम सबको मिलकर इस लड़ाई को लड़ना है और सतर्कता आगे भी बरतनी है जिससे हमारे बीच के लोग हमें छोड़कर इस महामारी के कारण ना जाएं।

 

इसे भी पढ़ें: किसान नेता ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे, आंदोलन के लिए मांगेंगे समर्थन 

 इस अवसर पर क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी डॉक्टर बच्चा पांडेय नवीन, महानगर महामंत्री ओम प्रकाश शर्मा, देवेश श्रीवास्तव , अच्युतानंद शाही,महानगर उपाध्यक्ष बृजेश मणि मिश्र, शशिकांत सिंह, जितेंद्र चौधरी जीतू,महानगर मंत्री अवधेश अग्रहरि, रंजूला रावत, गौरव तिवारी, रणविजय शाही, निखिल मथानी , रूपेश मौर्या, अभिषेक सिंह, पंकज जायसवाल, राधेश्याम रावत,उत्तम, गजेंद्र सिंह  राहुल गिरी,व अन्य।

प्रमुख खबरें

EPF का New Rule: 25,000 रुपये तक की Salary पर PF अनिवार्य! करोड़ों लोगों पर होगा सीधा असर।

PAK vs AUS T20I Series: World Cup से पहले समीकरण साधने की जंग, Lahore में होगा असली इम्तिहान।

Benfica vs Real Madrid: गोलकीपर के गोल ने पलटी बाज़ी, मैड्रिड प्लेऑफ में

Kylian Mbappe ने चैंपियंस लीग में तोड़ा Ronaldo का रिकॉर्ड, हार में भी चमके