सेंसेक्स 258 अंकों की गिरावट के साथ खुला, भारती एयरटेल के शेयर में आई इतने प्रतिशत की उछाल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 28, 2020

मुंबई। 28 प्रतिशत घरेलू और वैश्विक बाजारों से किसी ठोक संकेत के इंतजार के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिला। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 258 अंकों की गिरावट के साथ खुला, लेकिन जल्द ही सुधार दर्ज करते हुए 75.75 अंक या 0.19 प्रतिशत बढ़कर 40,597.85 पर आ गया। इसी तरह एनएसई निफ्टी 29.90 अंक या 0.25 प्रतिशत बढ़कर 11,919.30 पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स में सबसे अधिक 10 प्रतिशत की तेजी भारती एयरटेल में देखने को मिली।

इसे भी पढ़ें: सेंसेक्स 377 अंक उछला, कोटक बैंक में 12 प्रतिशत का लाभ

कंपनी के तिमाही नतीजे उम्मीद से काफी बेहतर आए हैं, जिसके चलते यह तेजी हुई। इसके अलावा एमएंडएम, मारुति, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक और इंफोसिस भी मुनाफे में रहे। दूसरी ओर कोटक बैंक, एचडीएफसी, एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक और टाइटन में गिरावट हुई। पिछले सत्र में सेंसेक्स 376.60 अंक या 0.94 प्रतिशत बढ़कर 40,522.10 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 121.65 अंक या 1.03 प्रतिशत चढ़कर 11,889.40 अंक पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को सकल आधार पर 3,514.89 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.78 प्रतिशत की गिरावट के साथ 40.87 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

प्रमुख खबरें

Maharashtra के पालघर में दुष्कर्म के आरोप में कांस्टेबल गिरफ्तार

Vikram Bhatt, उनकी पत्नी राजस्थान के डॉक्टर से 30 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार

Delhi महज एक शहर नहीं, बल्कि एक जीवंत सभ्यता: CM Rekha Gupta

अमूर्त विरासत कई मायनों में संस्कृति की सबसे लोकतांत्रिक अभिव्यक्ति : Jaishankar