रेल मंत्रालय के सर्वे में बड़ा खुलासा, सबसे स्वच्छ राजधानी का रेलवे स्टेशन नहीं है स्वच्छ

By दिनेश शुक्ल | Oct 03, 2019

भोपाल। स्वच्छता सर्वेक्षण में देश की सबसे साफ राजधानियों में प्रथम स्थान पाने वाली मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का रेलवे स्टेशन 335वें स्थान पर आया है। जबकि मध्यप्रदेश का सबसे स्वच्छ रेलवे स्टेशन इंदौर रहा जो 133वें स्थान पर रहा। इंदौर को स्वच्छता सर्वेक्षण में देश का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया था। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर रेल मंत्रालय ने स्वच्छ रेल रिपोर्ट जारी करते हुए देशभर के 720 रेलवे स्टेशनों की स्वच्छता रिपोर्ट पेश की। रेल मंत्रालय ने यह सर्वे क्वॉलिटी काउंसिल ऑफ इंडिया से करवाया है। 

इसे भी पढ़ें: पर्यावरण हितैषी तकनीकों को अपनाकर BRO कर रहा स्वच्छ भारत अभियान में योगदान

रेलवे के अधिकारियों ने अनुसार देश के सभी 720 रेलवे स्टेशनों की यात्री संख्या और राजस्व आय (Revenue Generation) के आधार पर छह श्रेणियों में बांटा गया था। रेल मंत्रालय के इस सर्वे में जयपुर रेलवे स्टेशन देश का सबसे स्वच्छ रेलवे स्टेशन चुना गया। मध्यप्रदेश में भोपाल और इंदौर को छोड़कर प्रदेश के प्रमुख शहरों ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन शहर के रेलवे स्टेशन इस स्वच्छता सर्वेक्षण में क्रमशः 144वें, 181वें और 530वें स्थान पर रहे।

रेल मंत्रालय के स्वच्छता सर्वे में प्रदेश की राजधानी भोपाल मुख्य स्टेशन और हबीबगंज को एनएसजी-2 श्रेणी में रखा गया था। एनएसजी-2 श्रेणी में उन रेलवे स्टेशनों को रखा जाता है जिन स्टेशनों की आय 100 करोड़ से अधिक और 500 करोड़ से कम हो और यात्री संख्या एक करोड़ प्रतिवर्ष से अधिक लेकिन दो करोड़ से कम हो। इस श्रेणी में कुल 77 रेलवे स्टेशन को रखा गया था। जिसमें भोपाल 53वें और हबीबगंज 58वें स्थान पर रहा। जबकि पिछले स्वच्छ रेलवे सर्वे में भोपाल 30वें स्थान पर था।

इसे भी पढ़ें: आज हमारा संकल्प ‘प्लास्टिक छोड़ो- नो प्लास्टिक एट होम’: मुख्यमंत्री

भोपाल रेलवे स्टेशन 1000 अंको में से 716.59 अंक मिले है जबकि हबीबगंज को 689.52 अंक मिले। भोपाल रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता मापदंड और सर्वे में पाया गया कि स्टेशन पर कचरा समय पर नहीं उठया जाता है, टॉयलेट में गंदगी पसरी रहती है, मेन पॉवर के नाम पर 110 के बजाय सिर्फ 90 सफाईकर्मी ही कार्यरत है तथा यह इसलिए है क्योंकि अफसर सही से निगरानी नहीं करते, जिसकी वजह से रेलवे स्टेशन का यह हाल है।

प्रमुख खबरें

केजरीवाल जैसा यू-टर्न लेने वाला आदमी नहीं देखा, Delhi में बोले Amit Shah, भारत से ज्यादा राहुल के पाकिस्तान में समर्थक

इब्राहिम रईसी के निधन पर भारत ने किया 1 दिन के राजकीय शोक का ऐलान, जयशंकर ने कहा ईरान के साथ खड़ा है देश

New Delhi Lok Sabha Seat: बांसुरी स्वराज के लिए जेपी नड्डा ने किया रोडशो, केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना

पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर खत्म होगा रेल रोको आंदोलन, रेलवे ट्रैक को खाली करेंगे किसान