By टीम प्रभासाक्षी | Mar 18, 2022
कांग्रेस के असंतुष्ट G-23 की बैठक के बाद पार्टी के अंदर खाने में सियासत गरमाने लगी है। गुरुवार को कांग्रेस के सीनियर नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने राहुल गांधी से मुलाकात की। दोनों की मुलाकात लगभग 1 घंटे तक चली।
मुलाकात के दौरान हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों और पार्टी को मजबूत करने को लेकर चर्चा हुई है। माना यह भी जा रहा है कि दोनों नेताओं ने हरियाणा में कांग्रेस को कैसे मजबूत किया जाए इस पर भी बात की। हुड्डा को राहुल गांधी ने हरियाणा के सियासी हालात पर बातचीत के लिए बुलाया था।
कपिल सिब्बल के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होगी स्वीकार्य
आपको बता दें बुधवार को G-23 देश के नेताओं ने मीटिंग की थी। हुड्डा भी इस समूह के सदस्य हैं। यह समूह कांग्रेस पार्टी में संगठनात्मक बदलाव और सामूहिक नेतृत्व की मांग कर रहा है। राहुल गांधी की हुड्डा के साथ इस बैठक को G-23 के नेताओं से संपर्क साधने और उनके पक्ष को सुनने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। यह जानकारी भी सामने आ रही है कि हुड्डा ने राहुल गांधी से कहा कि G-23 के नेताओं को कपिल सिब्बल के खिलाफ किसी भी तरह की कार्यवाही मंजूर नहीं होगी क्योंकि सिब्बल ने बस कांग्रेस को मजबूत बनाने के बारे में बात की थी।
आपको बता दें कपिल सिब्बल ने पिछले दिनों एक इंटरव्यू में कहा था कि गांधी परिवार को कांग्रेस का नेतृत्व छोड़ देना चाहिए और किसी और के हाथ में पार्टी की कमान दे देनी चाहिए। इसके बाद कपिल सिब्बल के खिलाफ गांधी परिवार के वफादार माने जाने वाले कुछ नेताओं की ओर से कार्रवाई की मांग की गई थी।
गुलाम नबी आजाद से भी मिले हुड्डा
राहुल गांधी के बाद हुड्डा G-23 समूह के प्रमुख सदस्य और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के आवास पर जाकर उनसे मिले। आजाद के आवास पर इस बैठक में वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा भी शामिल हुए। माना जा रहा है इन नेताओं ने बुधवार को हुई बैठक की पृष्ठभूमि में आगे की रणनीति पर बातचीत की है।
जी-23 की बैठक में क्या बातचीत हुई
बुधवार को कांग्रेस के G-23 समूह के नेताओं ने बैठक करके हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों पर बातचीत की थी और कहा था कि पार्टी के लिए आगे बढ़ने का यही रास्ता है कि इसमें सामूहिक और समावेशी नेतृत्व की व्यवस्था हो। उन्होंने अपने बयान में यह भी कहा था कि अगले आम चुनाव के लिए एक भरोसेमंद विकल्प प्रस्तुत करने के मकसद से समान विचारधारा वाली पार्टियों के साथ बातचीत शुरू की जाए।
कौन-कौन हुआ G-23 की बैठक में शामिल
G-23 समूह के नेताओं की यह बैठक गुलाम नबी आजाद के आवास पर हुई। बैठक में कपिल सिब्बल, आनंद शर्मा, मनीष तिवारी, शशि थरूर, शंकर सिंह वाघेला, अखिलेश प्रसाद सिंह, संदीप दीक्षित, विवेक तन्खा, पृथ्वीराज चव्हाण, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, राज बब्बर, मणिशंकर अय्यर, पीजे कुरियन, राजेंद्र कौर भट्टल, कुलदीप शर्मा, परनीत कौर और एमए खान शामिल हुए थे।