Bhushi Dam Lonavala Accident: मौत का 40 सेकंड वाला वीडियो, बह गया पूरा परिवार

By अभिनय आकाश | Jul 01, 2024

महाराष्ट्र के लोनावला में बड़ा हादसा हुआ। भूशी डैम में टूरिस्ट बह गए और उसकी तलाश लगातार जारी है। इस हादसे में छुट्टी मनाने गए 10 लोग बाढ़ में फंस गए थे। घटना दोपहर करीब 1:30 बजे हुई और पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत खोज और बचाव अभियान शुरू कर दिया। लोनावला एक टूरिस्ट प्लेस है और भूशी डैम पर हमेशा लोग बारिश के वक्त ही जाते हैं। परिवार के लोग घूमने के क्रम में झरने के पानी में उतरे थे। अचानक पानी का तेज बहाव आया और सभी उसमें फिसल गए और डैम के निचले हिस्से में डूब गए। 

इसे भी पढ़ें: एक लाख लोगों को सरकारी नौकरी, पेपर लीक को रोकने के लिए नया कानून, फडणवीस ने विधानसभा में दी जानकारी

कल यहां एक झरने में एक महिला और चार बच्चों के डूबने के बाद लोनावाला में भूशी बांध के पास भारतीय नौसेना के गोताखोरों की एक टीम द्वारा खोज और बचाव अभियान जारी है। इससे पहले आज सुबह, जिला कलेक्टर सुहास दिवसे ने कहा कि हमने सुबह 8 बजे बचाव अभियान शुरू किया। आईएनएस शिवाजी के गोताखोर अब शवों को निकालने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। तलाश जारी है लेकिन बारिश होने के कारण पानी का स्तर बढ़ रहा है। हवा चल रही है, इसलिए बचाव अभियान में बाधा आ रही है। लेकिन हम शव बरामद कर लेंगे।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील