भूटान के प्रधानमंत्री ने राजगीर में मंदिर निर्माण का मौका देने के लिए भारत का आभार जताया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 04, 2025

भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने बुधवार को कहा कि बिहार में शिक्षा के प्राचीन केंद्र से उत्पन्न नालंदा भावना को आगे बढ़ाना चाहिए और हम भूटान में इस भावना का प्रचार-प्रसार और पोषण करने के लिए अपनी भूमिका निभाएंगे।

बिहार के नालंदा विश्वविद्यालय में अपने संबोधन में तोबगे ने नालंदा भावना का प्रसार करने के लिए भारत सरकार को धन्यवाद दिया तथा इसी भावना के तहत भूटान को राजगीर में मंदिर बनाने का अवसर दिया।

विदेश मंत्रालय ने बताया कि भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे और भूटान के मुख्य मठ प्रमुख ट्रुलकु जिग्मे चोएदरा चार सितंबर को बिहार के राजगीर में रॉयल भूटान बौद्ध मंदिर के उद्घाटन समारोह के लिए भारत की यात्रा पर हैं।

मंत्रालय ने कहा कि मंदिर के लिए जमीन बिहार सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई है। बिहार के नालंदा जिले के राजगीर में स्थित नए नालंदा विश्वविद्यालय की स्थापना भारत सरकार द्वारा नालंदा के प्राचीन गौरव को एक अंतरराष्ट्रीय संस्थान के रूप में पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से की गई थी।

एक कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए तोबगे ने कहा, मैं नालंदा महावीर की परंपरा को जारी रखने और नालंदा की भावना का प्रसार करने के लिए भारत सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं। भूटान को राजगीर में एक मंदिर बनाने का अवसर देने के लिए भी आभार प्रकट करता हूं।

प्रमुख खबरें

Delhi Air Pollution पर बोला चीनी दूतावास, हमने समस्या की जड़ पर वार कर धुएं को उड़ा डाला

Karwar में नेवल बेस पर जासूसी! INS कदंबा के पास चाइनीज GPS ट्रैकर से लैस पक्षी मिला

हवन होने के बाद बची हुई राख का क्या करें? करें ये उपाय चमक उठेगी किस्मत

RSS chief Bhagwat ने उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन से मुलाकात की