हैती के पास नहीं है पर्याप्त सुरक्षाबल, जो बाइडेन ने कहा- अमेरिकी सैनिकों को भेजने का विचार नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 16, 2021

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि हैती के राष्ट्रपति की पिछले सप्ताह हत्या के बाद देश में अमेरिकी दूतावास की सुरक्षा बढ़ाई जाएगी, हालांकि उन्होंने देश को स्थिर करने के लिए वहां अमेरिकी सैनिकों को भेजने की संभावना से इनकार किया। हैती की अंतरिम सरकार ने पिछले सप्ताह राष्ट्रपति जोवेनेल मोइसे की हत्या के बाद अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र से उसकी प्रमुख बुनियादी संरचनाओं की रक्षा के लिए सैनिकों को तैनात करने का अनुरोध किया था। बाइडन ने ऐसे समय में इस आग्रह को स्वीकार नहीं करने का संकेत दिया था जिस समय वह अफगानिस्तान से अमेरिकी बलों की वापसी कर रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: अमेरिका में फिर बढ़ रहा कोरोना का कहर, तीन हफ्तों में दोगुना हुए मामले 

बाइडन ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘हम केवल अमेरिकी नौसैनिकों को हमारे दूतावास में भेज रहे हैं। अमेरिकी बलों को हैती भेजने का विचार एजेंडे में नहीं है।’’ हैती के चुनाव मंत्री मैथियास पियरे ने सैन्य सहायता के अपनी सरकार के अनुरोध का बचाव करते हुए शनिवार को एक साक्षात्कार में कहा था कि स्थानीय पुलिस बल कमजोर हैं और उसके पास संसाधनों की कमी है।

प्रमुख खबरें

जून के बाद मुख्य कोच बने रहने के लिये द्रविड़ को फिर आवेदन करना होगा : Jai Shah

Pakistan Spy in India: लड़ाकू विमानों की जानकारी दे रहा था पाक जासूस, गुजरात के भरूच से CID ने किया अरेस्ट

Sunscreens for Indians : क्या इंडियन स्किन टोन के लिए सनस्क्रीन आवश्यक है? जानें इसकी जरूरत है या नहीं

T20 World Cup में नहीं मिली जगह, न्यूजीलैंड के बल्लेबाज कोलिन मुनरो ने क्रिकेट को कहा अलविदा