Biden ने यूक्रेन, इजराइल और ताइवान को युद्ध सहायता भेजने संबंधी विधेयक पर हस्ताक्षर किए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 25, 2024

वाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूक्रेन, इजराइल और ताइवान को युद्ध सहायता के तौर पर 95 अरब अमेरिकी डॉलर भेजने संबंधी विधेयक पर बुधवार को हस्ताक्षर कर दिए। यूक्रेन को सहायता भेजने को लेकर संसद में रिपब्लिकन पार्टी के सांसदों के विरोध के बीच इस विधेयक को मंजूरी मिली थी। बाइडन ने हस्ताक्षर की घोषणा करते हुए व्हाइट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में कहा, ‘‘इस समय ऐसा करना जरूरी था। हमने साथ आकर ऐसा कर दिया। अब, हमें तेजी से आगे बढ़ने की जरूरत है और हम बढ़ रहे हैं।’’ 


 हालांकि, अगस्त में वित्तपोषण को लेकर गतिरोध के चलते रूस का सामना करने के लिये यूक्रेन को मदद भेजने के बाइडन प्रशासन के प्रयासों को काफी नुकसान पहुंचा है। उस समय डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता बाइडन ने यूक्रेन को सहायता पहुंचाने के लिए पहले आपात पैकेज का अनुरोध किया था। नए हथियारों और गोला-बारूद मिलने के बावजूद, यह संभावना नहीं है कि यूक्रेन महीनों की असफलताओं के बाद अब जल्द ही युद्ध में बढ़त हासिल कर पाएगा। अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, बाइडन ने कहा कि सहायता राशि का हस्तांतरण “कुछ ही घंटों” में शुरू हो जाएगा, जिसके तहत यूक्रेन को लगभग 61 अरब अमेरिकी डॉलर की मदद दी जाएगी।

प्रमुख खबरें

Egypt के Pyramid के पास रेगिस्तान में मिली Nile नदी की पुरानी शाखा, हैरान हुए वैज्ञानिक भी

अफगानिस्तान में भारी बारिश के चलते बाढ़ में कम से कम 50 लोगों की मौत

Delhi High Court ने Jackie Shroff के व्यक्तित्व अधिकारों की रक्षा की, संस्थाओं को अभिनेता के नाम, आवाज का उपयोग करने से रोका

Maddock Films के रोमांटिक ड्रामा के लिए Siddharth Malhotra और Kriti Sanon एक साथ आए?