Ind Vs Aus ODI Series: वनडे श्रृंखला से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, कमिंस की नहीं होगी वापसी, यह खिलाड़ी करेगा कप्तानी

By अंकित सिंह | Mar 14, 2023

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम फिलहाल भारत के दौरे पर है। भारत में चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के बाद अब एक दिवसीय श्रृंखला खेली जानी है। टेस्ट श्रृंखला को भारत ने अपने नाम किया है। इन सबके बीच ऑस्ट्रेलिया को वनडे श्रृंखला से पहले बड़ा झटका लगा है। इस सप्ताह शुरू होने वाले वनडे श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी में बड़ा परिवर्तन हुआ है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसकी पुष्टि की है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि पैट कमिंस फिलहाल भारत नहीं लौटेंगे। इसका मतलब साफ है कि स्टीव स्मिथ सीरीज के अंतिम दो टेस्ट मैचों की ही तरह वनडे सीरीज में भी कप्तानी की भूमिका निभाएंगे। आपको बता दें कि पैट कमिंस दिल्ली टेस्ट के बाद स्वदेश लौट गए थे। ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ की कप्तानी में इंदौर टेस्ट जीता था और अहमदाबाद में शानदार खेल दिखाया।

 

इसे भी पढ़ें: Brook ICC के महीने के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी बने, गार्डनर सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 मार्च से श्रृंखला की शुरुआत हो रही है। पैट कमिंस ने अपने मां की देखभाल के लिए भारत का दौरा बीच में ही छोड़ दिया था। हालांकि उनकी मां का निधन हो गया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मुकाबला अहमदाबाद में खेला गया था। यह टेस्ट मैच ड्रॉ रहा इसके बाद टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को 2-1 से जीतने में कामयाब रही। पैट कमिंस ने एरोन फिंच के संन्यास के बाद टीम की कप्तानी संभाली थी। हालांकि अब तक उन्होंने केवल 2 एकदिवसीय मैचों में ही टीम का नेतृत्व किया है। ऑस्ट्रेलिया के लिए इस बार का एकदिवसीय श्रृंखला काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि भारत में 2023 का वनडे विश्व कप खेला जाना है। 

 

इसे भी पढ़ें: ऐसी जगह नहीं हूं कि क्रीज पर उतरकर किसी को गलत साबित करूं:Kohli


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुंबई में 17 मार्च को पहला एकदिवसीय मुकाबला खेला जाएगा। दूसरा एकदिवसीय मुकाबला विशाखापट्टनम में 19 मार्च को होगा। चेन्नई में 22 मार्च को तीसरा एकदिवसीय मुकाबला खेला जाएगा। भारत की ओर से पहले मैच में हार्दिक पांड्या कप्तानी करेंगे। रोहित शर्मा इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं। वहीं भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर को मौका दिया गया था। लेकिन अहमदाबाद टेस्ट में वह चोटिल हो गए। इसके बाद अब तक साफ नहीं हो सका है कि वह वनडे श्रृंखला में खेलेंगे या नहीं।  

प्रमुख खबरें

PM Modi Ethiopia Visit: जॉर्डन के बाद इथियोपिया पहुंचे पीएम मोदी, PM अली ने गले लगाकर किया स्वागत

BMC चुनाव में एक साथ मैदान में उतरेंगे उद्धव-राज, राउत ने किया साफ- कांग्रेस क्या सोचती है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता

प्रोटोकॉल तोड़ PM मोदी को छोड़ने एयरपोर्ट पहुंचे जॉर्डन क्राउन प्रिंस, युवराज के साथ दिखी अलग ही कैमेस्ट्री

Top 5 Places to vist in delhi: क्रिसमस को बनाएं शानदार! जरा घूम के आए दिल्ली के इन 5 जगहों पर, देखिए पूरी लिस्ट