केंद्रीय गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला, राजीव गांधी फाउंडेशन के फंडिंग की जांच के लिए बनाई कमेटी

By अभिनय आकाश | Jul 08, 2020

राजीव गांधी फाउंडेशन को लेकर लगातार हो रहे खुलासे के बाद केंद्र सरकार ने एक बड़ा निर्णय लिया है। गृहराजीव गांधी फाउंडेशन को लेकर लगातार हो रहे खुलासे के बाद केंद्र सरकार ने एक बड़ा निर्णय लिया है। गृह मंत्रालय की ओर से आरजीएफ द्वारा कानूनों के उल्लंघन मामले के जांच के लिए एक केमटी बनाई है। यह अंतर-मंत्रालयी टीम की जांच के दायरे में राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट, इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा किया गया कानूनों का उल्लंघन भी होगा।

इसे भी पढ़ें: इस वजह से जेठानी सोनिया से शुरू हुई अदावत, साल 2003 के साक्षात्कार में मेनका ने बयां किया था दर्द

राजीव गांधी फाउंडेशन और अन्य के खिलाफ जांच प्रवर्तन निदेशालय के एक विशेष निदेशक द्वारा की जाएगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय के प्रवक्ता की ओर से ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी गई। गृह मंत्रलाय की ट्वीट के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक अंतर-मंत्रालय कमेटी का गठन किया है, जो कि राजीव गांधी फाउंडेशन, राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट और इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट की जांच करेगी।


प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील