रेल यात्रियों के लिए बड़ी सौगात, कल 103 अमृत स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे PM Modi, मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं

By अंकित सिंह | May 21, 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे, जो भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम होगा। महाराष्ट्र में उद्घाटन किए जा रहे अमृत स्टेशनों के नाम आमगांव, चांदा फोर्ट, चिंचपोकली, देवलाली, धुले, केडगांव, लासलगांव, लोनंद जंक्शन, माटुंगा, मुर्तिजापुर जंक्शन, नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी जंक्शन, परेल, सावदा, शहाड, वडाला रोड है।

 

इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 27 खूंखार नक्सलियों के ढेर होने पर बोले PM मोदी, हमें अपने सुरक्षाबलों पर गर्व


तमिलनाडु में जिन अमृत स्टेशनों का उद्घाटन किया जा रहा है वे हैं: चिदम्बरम, कुलितुरई, मन्नारगुडी, पोलूर, सामलपट्टी, श्रीरंगम, सेंट थॉमस माउंट, तिरुवन्नामलाई, वृद्धाचलम जंक्शन। उत्तर प्रदेश में जिन अमृत स्टेशनों का उद्घाटन किया जा रहा उनमें बलरामपुर, बरेली शहर, बिजनोर, फतेहाबाद, गोला गोकर्णनाथ, गोवर्धन, गोविंदपुरी, हाथरस सिटी, ईदगाह आगरा जं., इज्जतनगर, करछना, मैलानी जं., पुखरायां, रामघाट हॉल्ट, सहारनपुर जं., सिद्धार्थनगर, सुरेमनपुर, स्वामीनारायण छपिया, उझानी शामिल है।


गुजरात में उद्घाटन किए जा रहे अमृत स्टेशनों में डाकोर, डेरोल, हापा, जामवंतली, जामजोधपुर, कनालूस जंक्शन, करमसद, कोसांबा जंक्शन, लिंबडी, महुवा, मीठापुर, मोरबी, ओखा, पालिताना, राजुला जंक्शन, सामाखियाली, सिहोर जंक्शन, उतरान शामिल हैं। मध्य प्रदेश में उद्घाटन किए जा रहे अमृत स्टेशन हैं: कटनी साउथ, नर्मदापुरम, ओरछा, सिवनी, शाजापुर, श्री धाम। अमृत ​​भारत स्टेशन योजना के तहत बागलकोट रेलवे स्टेशन का 16.06 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकास किया गया है। अब इसमें आधुनिक स्टेशन भवन, बेहतर यात्री सुविधाएँ, समर्पित पार्किंग, उन्नत प्लेटफ़ॉर्म, लिफ्ट, एस्केलेटर और एक चौड़ा फुट ओवरब्रिज है, जो आरामदायक और सुलभ यात्रा अनुभव प्रदान करता है।

 

इसे भी पढ़ें: बीसीसीआई का मतलब मोदी, इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने भारत के खिलाफ उगला जहर


धारवाड़ रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत ₹17.1 करोड़ की लागत से पुनर्विकसित किया गया है। उन्नयन में दूसरा प्रवेश द्वार, चौड़ा फुट ओवरब्रिज, लिफ्ट, एस्केलेटर, आधुनिक साइनेज, डिजिटल सुविधाएं, दिव्यांगजनों के अनुकूल शौचालय, बेहतर पार्किंग, टिकट काउंटर और पेयजल सुविधाएं शामिल हैं, जिससे समग्र पहुंच और यात्री सुविधा में वृद्धि हुई है। अमृत ​​भारत स्टेशन योजना (एबीएसएस) के अंतर्गत गडग में नए स्टेशन भवन में तीन अतिरिक्त शयनगृहों का निर्माण किया गया है, जिससे शयनगृहों की कुल संख्या चार हो गई है।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील