भारत करेगा बहुत बड़े जेवलिन थ्रो इवेंट की मेजबानी, नीरज चोपड़ा मचाएंगे धमाल

By Kusum | Jan 07, 2025

भारत में खेलों का एक नया युग शुरू होने जा रहा है। भारत ने 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी का लक्ष्य बनाया हुआ है। इस बीच देश में बड़े जेवलिन थ्रो कंम्पटीशन का ऐलान अवश्य ही एथलीटों को रोमांच की अनुभूति करवा रहा होगा। न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया इसी साल आगे चलकर भारत में बड़े स्टार एथलीटों से सुसज्जित एक जेवलिन थ्रो कम्पटीशन करवाएगा, जिसमें नीरज चोपड़ा भी भाग लेते नजर आएंगे। 


पेरिस ओलंपिक्स 2024 की जेवलिन थ्रो स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा ने इच्छा जताई थी कि वो भारत में अंतर्राष्ट्रीय एथलीटों के साथ कम्पटीशन करना चाहते हैं। नीरज ने कहा कि, ये मेरा सपना है कि मैं भारत में इंटरनेशनल खिलाड़ियों के साथ कम्पटीशन करूं। उम्मीद है कि जल्द ही भारत किसी इंटरनेशनल इवेंट की मेजबानी करे और मैं उसका हिस्सा बन सकूं। शायद नीरज का ये सपना अभी पूरा नहीं हो पाए, लेकिन भारत में अलग से जेवलिन थ्रो प्रतियोगिता का कार्यक्रम उस ओर बढ़ाए गए कदम के रूप में देखा जा सकता है। 


नीरज चोपड़ा ने 2020 टोक्यो ओलंपिक्स में 87.58 मीटर की दूसरी तय कर जेवलिन थ्रो को गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। वहीं जब पेरिस ओलंपिक्स बाती आई तो नीरज ने पहले से कहीं ज्यादा दूरी तय की, लेकिन इस बार उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। इस बार उन्हें हराने वाले कोई और नहीं पाकिस्तान के अरशद नदीम थे। 


प्रमुख खबरें

Supreme Court ने 26 आंतरिक समितियों का पुनर्गठन किया

Ghaziabad: ग्राहकों के खातों से 65 लाख रुपये के गबन का आरोपी बैंक कर्मी गिरफ्तार

आर्थिक तंगी, घर खाली करने के दबाव के कारण परिवार के सदस्यों के आत्महत्या करने का संदेह: पुलिस

संविधान कमजोर कर रही मोदी सरकार, सामाजिक न्याय के लाभ पलटे गए: खरगे