Bigg Boss 13: रश्मि के सामने आया अरहान की शादी और बच्चे का सच, सलमान ने गुस्से में खोले राज

By रेनू तिवारी | Dec 07, 2019

'बिग बॉस 13' के घर में इस हफ्ते काफी हंगामा हुआ है। आसिम को सिद्धार्थ शुक्ला ने जोर से दो बार धक्का दिया वहीं रश्मि की उंगली सना ने फैक्चर कर दी। पूरे घर में अशांति फैली हुई है। इसी हफ्ते घर में तीन नये सदस्यों की भी एंट्री हुई जिनमें से दो पुराने सदस्य अरहान खान और शैफाली बग्गा थी और वाइल्ड कार्ड एंट्री मधुरीमा तुली ने ली। अरहान ने घर में आकर बाहर की कई बाते घर के सदस्यों को बताई है। पारस से उन्होंने पारस की गर्लफ्रेंड के बारें में भी बताया और उनके टैटू के बारे में बात की थी। आज शनिवार को 'वीकेंड का वार' पर काफी कुछ होने वाला है। सोशल मीडिया पर 'बिग बॉस 13' का प्रोमो रिलीज किया गया है जिसमें सलमान खान बेहद गुस्से में नजर आ रहे हैं। सलमान खान अरहान के उपर गुस्से से तिलमिला गये हैं। प्रोमो में सलमान खान ने गुस्सें में स्टेज पर अपना जैकेट भी उतार कर फैंस दिया है। 

इसे भी पढ़ें: इस खास इंसान के दुनिया छोड़ जानें से भावुक हुईं अनुष्का शर्मा, लिखा इमोशनल पोस्ट

 

सलमान खआन ने गुस्से में अरहार की घर से बाहर की जिंदगी का सच रश्मि सहित पूरे घर को बता दिया। सलमान खान ने प्रोमो में अरहान से पूछा की अरहान आपको बड़ा शौख है घर के बाहर की बारे घर में करने का तो बताओं तुम्हारे घर में कौन-कौन है, जिसके जवाब में अरहान कहते हैं मम्मी अब्बू, भाई-बहन और... सलमान खान ने और... को पूरा करते हुए कहा बच्चा? सलमान कहते हैं- 'शादी और बच्चा।' सलमान के यह कहते ही प्रोमो में रश्मि का चेहरा दिखाया जाता है। रश्मि हैरान नजर आ रही हैं। इस प्रोमो से इतना तो साफ है कि इस 'वीकेंड का वार' घरवालों की क्लास सलमान जमकर लगाएंगे। 

इसे भी पढ़ें: कोलकाता में अभिनेत्री के साथ युवाओं ने की छेड़छाड़, मामला दर्ज

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी