Bigg Boss 13: सलमान ने Weekend Ka Vaar पर शहनाज, सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम और भाउ को किया घर से बेघर

By रेनू तिवारी | Dec 07, 2019

 बिग बॉस 13 में शुक्रवार को काफी हंगामा हुआ। लग्जरी गिफ्ट के टास्क के लिए बिग बॉस ने दो टीम बनाई लेकिन टास्क के दौरान आसिम को चोट लगने के बाद टास्क को रद्द कर दिया गया। घर में सुबह से ही माहिरा, शहनाज मिलकर शेफाली जरीवाला और रश्मि का मजाक उड़ा रही थी, शहनाज गिल लगातार शेफाली के होंठ को लेकर एक्टिंग कर रही थी, शहनाज ने अपने होंठ को बड़ा करने के लिए अपने चेहरे पर फैला कर लिपस्टिक लगा रखी थी और माहिरा लगातार रश्मि को चोर कर रही थी। शेफाली जरीवाला और रश्मि ने मिलकर शहनाज गिल और माहिरा को इरिटेट करने के लिए सफेद टावल से बेबी बनाया जिसे माही नाम दिया और माहिरा का चिढ़ाया। अपने नाम का बेबी देख कर माहिरा को काफी गुस्सा आया और वो रश्मि को भला- बुरा कहने लगी जिसके बाद बात बढ़ते-बढ़ते ज्यादा बढ़ने लगी। शहनाज ने मौका देखा और रश्मि के हाथ से छीन कर बेबी को पानी में फैंस दिया। रश्मि से अचानक हुई छीना झपटी में रश्मि की उंगली फ्रैक्चर हो गयी। जिसकी शिकायत रश्मि ने बिग बॉस से की और बिग बॉस ने कहा अपनी बात आप वीकेंड पर रखना सलमान खान के आगे--

इसे भी पढ़ें: Bigg Boss 13: पारस ने टैटू को लेकर घर में बोला झूठ, गर्लफ्रेंड ने दिखाई पर्सनल चैट

अब कलर्स ने सोशल मीडिया पर वीकेंड के वार का एक वीडियो अपलोड किया हैं जिसमें सलमान खान को काफी एग्रेसिव देखा जा रहा है। सलमान खान घर के सदस्यों की जबरदस्त क्लास लेते नजर आ रहे हैं। प्रोमो में दिखाया गया है कि सलमान खान ने शहनाज गिल, सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम और भाउ को घर से बेघर कर दिया है। सलमान खान, इन सभी को घर से बाहर भेजते हुए कहते हैं कि एक दिन में घर के सदस्यों के छ एक्सरे हुए हैं और दो लोगों को फ्रैक्चर हुआ है। ऐसे में घर कैसे चलेगा। आप सभी अपना समान उठाओं और घर से बाहर निकलो। सलमान खान ने बिग बॉस को घर का मुख्य गेट खोलने को कहा है। प्रोमो में आगे दिखाया गया है कि गेट खुलता है और सदस्य बाहर निकलते हैं।

प्रोमो से जाहिर है कि इस शनिवार सलमान खान के साथ वीकेंड का बार काफी खास होने वाला है। घर में कंटेस्टेंट एक दूसरे से कुछ ज्यादा ही फिजिकल होने लगे है। घर के बाहर भी सदस्यों के इस तरह के व्यवहार को लोग पसंद नहीं कर रहे हैं। कुछ लोगों ने शो की काफी आलोचना भी की हैं। 

इसे भी पढ़ें: Bigg Boss 13: रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला का विवाद खत्म! पूल में किया रोमांटिक डांस

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी