Bigg Boss 13: शहनाज ने सिद्धार्थ शुक्ला से किया ब्रेकअप, गौतम गुलाटी को करती रहीं Kiss

By रेनू तिवारी | Jan 18, 2020

बिग बॉस 13 के सभी कंटेस्टेंट में से सिद्धार्थ शुक्ला, असिम रियाज और शहनाज गिल सबसे ज्यादा चर्चा में रहे। सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी को लोग काफी पसंद करते हैं। शहनाज गिल ने जब बिग बॉस 13 के घर में एंट्री की थी तब ही कह दिया था कि बिग बॉस 8 के विजेता गौतम गुलाटी को वह काफी पसंद करती है। शहनाज गिल कई बार घर में गौतम गुलाटी से मिलने की इच्छा जाहिर कर चुकी हैं। शनिवार को वीकेंड का वार है। घर में इस बार तीन मेहमानों की एंट्री होने वाली हैं। बिग बॉस के नये प्रोमो मे दिखाया गया हैं कि बिग बॉस ने शहनाज गिल की ख्वाहिश को पूरा कर दिया है। 

इसे भी पढ़ें: विशाल को पीटने से पहले अक्षय कुमार के साथ कर चुकी है मधुरिमा तुली रोमांस, देखें वीडियो

प्रोमो में क्या दिखाया

प्रोमो में दिखाया गया है कि बिग बॉस के घर में गौतम गुलाटी की एंट्री होती है और सभी घर वालों को फ्रीज कर दिया जाता है। शहनाज गिल भी फ्रीज रहती है तभी गौतम घर में आते हैं और सना को को गले लगाते है। सना गौतम को देख कर काफी एक्साइटेड हो जाती हैं गौतम से मिलने की उनकी खुशी उनके चेहरे पर साफ दिखाई पड़ती है। गौतम सना को प्यार से छेड़ते हैं और उन्हें पाउट बना कर चिढ़ाते हैं। सना को गौतम सिद्धार्थ शुक्ला के सामने किस करते हैं। थोड़ी देर बाद बिग बॉस सना को ओवर कहते है तो सना तेजी से भाग कर गौतम के गले लग जाती है और उन्हें लगातार किस करती है। सना को घर से और सदस्य हैरानी से देख रहे होते हैं और हंसते भी हैं। सना को गौतम कहते हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला देख रहे हैं तो सना कहती है कोई नहीं ब्रेकअप। 

इसे भी पढ़ें: विशाल को मधुरिमा तुली ने पीटा, सलमान खान दिखाएंगे घर के बाहर का रास्ता!

गौतम ने किया ट्वीट

प्रोमो देख कर काफी अच्छा लग रहा है। सना की खुशी को देखकर साफ कहा जा सकता है कि सना गौतम को कितना पसंद करती हैं। घर से बाहर जाने के बाद गौतम गुलाटी ने अपने सोशल मीडिया पर शहनाज गिल को लेकर ट्वीट किया। गौतन ने लिखा शहनाज गिल नेक्ट लेवल की लड़की हैं। ये एपिसोड काफी मनोरंजक होने वाला हैं।

 

विकास गुप्ता का खुलासा, बिग बॉस में दिखेंगे ये चेहरे

 

 

प्रमुख खबरें

PM से कोई नहीं पूछता कि वह कहां घूम रहे हैं? राहुल गांधी की जर्मनी यात्रा का इमरान मसूद ने किया बचाव

Sansad Diary: लोकसभा में VB-G Ram G बिल पर चर्चा, परमाणु ऊर्जा बिल पास

Shaurya Path: Prithviraj Chavan ने Operation Sindoor की सफलता पर सवाल उठाकर सीधे-सीधे Indian Armed Forces का अपमान किया है

भारत में मैन्युफैक्चरिंग घट रही है, इसे मजबूत करने...जर्मनी में BMW बाइक की सवारी करते हुए राहुल ने क्या कहा?