Bigg Boss 13 के विजेता बनें सिद्धार्थ शुक्ला, असीम रियाज ने दी कांटे की टक्कर

By रेनू तिवारी | Feb 15, 2020

 टीवी के रियलिट शो बिग बॉस 13 का खिताब सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने नाम कर लिया है। घर के चुने गये टॉप 6 सदस्यों को पछाड़ते हुए सिद्धार्थ शुक्ला ने बिग बॉस 13 की ट्रोफी और इनाम की राशि 50 लाख रुपए जीते। टॉप 3 में अपनी जगह पंजाब की कटरीना कैफ यानी की शहनाज गिल और आसीम रियाज ने बनाई। आसीम रियाज नंबर दो पर रहे और शहनाज गिल नंबर तीन पर रहीं। 

इसे भी पढ़ें: रश्मि देसाई को लगा बड़ा छटका, बिग बॉस 13 की विनर रेस से हुई बाहर, जानें टॉप 3 में कौन पहुंचा?

बात करें बचें 3 सदस्यों कि तो चौथे नंबर पर अपनी जगह टीवी स्टार रश्मि देसाई ने बनाई और पांचवे नंबर पर आरती सिंह रहीं। पारस छाबड़ा ने 10 लाख की राशि लेकर घर से पहले ही बाहर आ गये थे। 

इसे भी पढ़ें: सिद्धार्थ शुक्ला नहीं Bigg Boss 13 की असली विजेता होंगी शहनाज गिल, सलमान ने किया ऐलान?

इस साल टीवी के विवादित शो बिग बॉस से हद से ज्यादा विवाद जुड़े। बिग बॉस 13 की शुरूआत से ही बिग बॉस पर पक्षपात का आरोप लगाया गया। टास्क के दौरान जो चीजें करवाई गयी उसके बाद तो शो को बैन करने की मांग होने लगी। इन सारी परीक्षाओं को पास करते हुए बिग बॉस 13 ने टीआरपी से अपने ही सारे रिकॉर्ड तोड़कर नंबर 1 शो बन गया। शो की लोकप्रियता को देखते हुए को एक्सटेंड कर दिया गया। बिग बॉस 13 हर मायने में इस साल खास था। इस शो को जीतना भी उतनी ही बड़ी उपलब्धि है। बिग बॉस के इतिहास में ये पहली बार है जब कोई सीजन 20 हफ्तों तक चला। शो में बॉलीवुड सहित राजनीतिक जगत से भी लोग आये लेकिन सभी को पछाड़ते हुए सिद्धार्थ शुक्ला ने ये खिताब अपने नाम कर लिया है। 

प्रमुख खबरें

IIMC को चाहिए 17 असिस्टेंट प्रोफेसर्स, 6 जून तक कर सकते हैं आवेदन

कौन है परवेज खान? जिन्होंने 1500 और 800 मीटर दौड़ में किया कमाल, आनंद महिंद्रा भी हो गए कायल

Swati Maliwal से मारपीट मामले पर परिवार ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा

Delhi-NCR Weather Update: IMD ने जारी की हीटवेव की चेतावनी, 45 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान