Bigg Boss 16 : शालीन भनोट और MC स्टेन के बीच बिग बॉस के घर में हुई हाथापाई, सलमान खान ने सुंबुल की लगाई क्लास

By रेनू तिवारी | Nov 18, 2022

बिग बॉस के घर में टास्क के बाद शालीन भनोट और एमसी स्टेन के बीच एक भयकंर लड़ाई हुई। लड़ाई इस कदर हुई कि शालीन और स्टेन के बीच हाथापाई की भी नौबत आ गयी। इस दौरान लड़ाई को शांत करवाने के लिए शिव ठाकरे बीच में आये और वह भी दोनों की लड़ाई का हिस्सा बन गये। सजिद खान सहित घर के अन्य सदस्यों ने दोनों के बीच की लड़ाई को शांत करवाया। घर के अंदर ये महासंग्राम शुक्रवार का वार होने के एक दिन पहले हुआ। अब वीकेंड पर सलमान खान इस पूरे मामले पर दोनों कंटेस्टेट को आइना दिखाएंगे। 

 

इसे भी पढ़ें: 'पंजाबी फिल्मों की हेमा मालिनी' दलजीत कौर नहीं रही, आखिरी फिल्म में साथ काम कर चुके पंजाब के सीएम मान अंतिम संस्कार में भी नहीं गये


सलमान खान ने क्या बोला?

शुक्रवार के वार का कलर्स ने प्रोमो रिलीज किया है। इस दौरान देखा जा सकता है कि सलमान खान शालीन भनोट और एससी स्टेन की क्लास लगाते हुए नजर आ रहे हैं। प्रोमो में आप देख सकते हैं कि सलमान खान गुस्से में अपना जैकेट उतारते हैं और शालीन से कहते हैं कि 'शालीन क्या चाहते हो बिग बॉस एमसी स्टेन को आपके हवाले कर दें'। दोनों के बीच कौन सही-कौन गलत है इसका पूरा फैसला सलमान खान वीकेंड के वार पर केरेंगे।

 

इसे भी पढ़ें: कबीर खान की फिल्म में मुक्केबाज की भूमिका निभाएंगे कार्तिक आर्यन, राहुल भट्ट से ले रहे हैं कड़ी ट्रेनिंग


सुंबुल की लगाई सलमान खान ने क्लास

सुंबुल तौकीर का एक वीडियो भी कलर्स ने रिलीज किया है। कलर्स के सोशल मीडिया पर शुक्रवार के वार का वीडियो रिलीज किया गया हैं जिसमें आप देख सकते हैं कि सलमान खान सुंबुल को करते हैं कि वह शालीन भनोट को लेकर ऑफ्सेस्ट हैं। सलमान खान कहते हैं कि सुंबुल शालीन को लेकर इतनी ऑफ्सेस्ट है कि वह टीना दत्त को शालीन से 5 मिनट भी बात करने नहीं दे रही थी। 


घर में हुआ था महासंग्राम

घर के अंदर साजिद खान की कप्तानी को बचाने के लिए बिग बॉस ने एक टास्क दिया था जिसमें साजिद खान की टीम जीती थी लेकिन शिव ने शालीन भनोट की उनकी टीम के प्रति वफादारी को लेकर  लेकर अपना शक तजाया था। इस बात से शालीन खफा थे। इस दौरान रात के समय टीना को पैर में चोल लग जाती है किसके बाद शालीन अपनी कंसर्न दिखाते हैं और तभी एमसी स्टेन भी टीना का हालचाल लेने पहुंच जाते है तभी दोनों के बीच गालियों का एक सिलसिला चलता है और यह सिलसिला हाथापाई पर पहुंच जाता हैं। ऐसे में किसन पहले हाथ उठाया और किसने बाद में यह देखने का काम बिग बॉस करेंगे। शुक्रवार के वार पर सबका पर्दाफाश किया जाएगा। 


प्रमुख खबरें

Odyssey Official Trailer | Christopher Nolan की अगली फिल्म ओडिसी के पीछे की एपिक ग्रीक इतिहास की कहानी

Jan Gan Man: Bangladesh में तो Hindu एक हैं फिर भी Safe क्यों नहीं हैं?

Hindu man lynched: दिल्ली में बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर विरोध प्रदर्शन, तोड़े गए बैरिकेड्स, देखें Video

यूनुस साहब तो नोबेल प्राइज विनर हैं, बांग्लादेश में हिंदू युवक की लिंचिंग पर बोले ममता के नेता- दूसरे मुल्क का मामला