Bigg Boss 19: दो मजबूत खिलाड़ी घर से बेघर, नीलम गिरी और अभिषेक बजाज का शॉकिंग एविक्शन?

By रेनू तिवारी | Nov 08, 2025

बिग बॉस 19 डबल एविक्शन: आने वाले वीकेंड का वार एपिसोड में डबल एविक्शन की अटकलें लगातार तेज होती जा रही हैं। हाल ही में, बिग बॉस के घर के अंदर का माहौल बदला जब प्रणित मोरे की वापसी हुई। वहीं दूसरी ओर, अमाल मलिक कैप्टन बन गए।


नीलम गिरी और अभिषेक बजाज बिग बॉस 19 से बाहर?

बीबी तक की एक रिपोर्ट के अनुसार, नवीनतम नामांकन दौर के बाद, प्रतियोगी अभिषेक बजाज और नीलम गिरी को शो से बाहर कर दिया गया है। इस घटनाक्रम ने प्रशंसकों को आश्चर्यचकित कर दिया है, क्योंकि दोनों प्रतियोगी बिग बॉस के घर के अंदर हाल ही में हुए कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लेते देखे गए थे।नीलम गिरी के जाने से प्रशंसक पहले ही सदमे में थे और अब एक और मज़बूत कंटेस्टेंट अभिषेक बजाज के जाने से दर्शक हैरान हैं।

इसे भी पढ़ें: सुज़ैन और ज़ायेद खान की माँ ज़रीन खान ने ली अंतिम सांस, 81 वर्ष की आयु में हुआ निधन

 


प्रणित मोरे की दोबारा एंट्री

नीलम गिरी के जाने के बाद प्रशंसकों को राहत मिली: प्रणित मोरे की दोबारा एंट्री ने शो में नई जान फूंक दी। लेकिन प्रणित की वापसी के साथ ही उन्होंने एक ऐसा फैसला लिया जिसने खेल का रुख पूरी तरह बदल दिया। खबरों के मुताबिक, बिग बॉस ने प्रणित को नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में से एक को बचाने का अधिकार दिया था। उन्होंने अभिषेक की जगह अशनूर कौर को बचाया, जिससे अभिषेक को बाहर होना पड़ा।

 

इसे भी पढ़ें: Jennifer Lawrence का दावा 'मिस पिगी नारीवादी प्रतीक', Emma Stone संग डिज्नी फिल्म बनाएंगी


वोटिंग ट्रेंड्स में भी एक ट्विस्ट आया

सोशल मीडिया पर लीक हुई वोटिंग लिस्ट के मुताबिक, गौरव खन्ना के बाद अभिषेक बजाज को दूसरे सबसे ज्यादा वोट मिल रहे थे। नतीजतन, कई फैन्स ने उनके एलिमिनेशन को 'अनुचित' माना। ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फैन्स लगातार मेकर्स से सवाल कर रहे हैं कि इतने मजबूत खिलाड़ी को एलिमिनेट क्यों किया गया।


अभिषेक के फैन्स जहां निराश थे, वहीं फरहाना भट्ट के समर्थक बेहद खुश थे। कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'अब फरहाना का खेल और भी निखरेगा।'


बिग बॉस 19 अब तक

इस हफ्ते घर का माहौल और भी गरमा गया। तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट, मृदुल और गौरव खन्ना जैसे कंटेस्टेंट आपस में भिड़ गए। एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप और गुटबाजी ने घर को दो धड़ों में बांट दिया। अब जबकि दो मजबूत खिलाड़ी बाहर हो गए हैं, आगामी एपिसोड में रणनीति पूरी तरह से बदलने वाली है।


प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील