Bihar Assembly Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा छह अक्टूबर के बाद, जानिए वोटिंग छठ-दीवाली के बीच होगी या बाद में

By अभिनय आकाश | Sep 25, 2025

भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने बिहार के मुख्य सचिव और वरिष्ठ अधिकारियों को 6 अक्टूबर (सोमवार) तक सरकारी अधिकारियों के सभी स्थानांतरण और नियुक्ति प्रक्रियाएँ पूरी करने का निर्देश दिया है। यह कदम चुनावों की औपचारिक घोषणा से पहले निष्पक्ष और निष्पक्ष माहौल सुनिश्चित करने के लिए एक मानक प्रोटोकॉल है।  

इसे भी पढ़ें: वोट चोरी वाली सरकार की वैधता नहीं, बिहार से शुरू होगी उलटी गिनती : कांग्रेस

मुख्य चुनाव आयुक्त बिहार का दौरा करेंगे

सूत्रों ने पुष्टि की है कि स्थानांतरण-पोस्टिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद, मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए बिहार का दौरा करेंगे। इस दौरे से चुनाव कार्यक्रम की आधिकारिक घोषणा का मार्ग प्रशस्त होने की उम्मीद है। 

औपचारिक घोषणा जल्द होने की उम्मीद

ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि बिहार विधानसभा चुनावों की औपचारिक घोषणा 6 अक्टूबर के तुरंत बाद की जाएगी। तारीखों की घोषणा होते ही, राज्य भर में आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) तत्काल प्रभाव से लागू हो जाएगी, जिससे तबादलों, नियुक्तियों और नई सरकारी योजनाओं या घोषणाओं पर प्रतिबंध लग जाएगा।

प्रमुख खबरें

Indian Pickleball League: चेन्नई सुपर वॉरियर्स लगातार चौथी जीत के साथ प्लेऑफ में

शादी की उम्र न हुई हो, तब भी लिव-इन’ में रह सकते हैं बालिग: राजस्थान उच्च न्यायालय

Amrita Shergil Death Anniversary: देश की सबसे महंगी चित्रकार थीं अमृता शेरगिल, विवादों से था पुराना नाता

SIR का आंकड़ा प्रकाशित करे, BLOs पर जानलेवा दबाव न डाला जाए : Akhilesh Yadav