Bihar: भोजपुरी अभिनेता Pawan Singh ने काराकाट से नामांकन दाखिल किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 10, 2024

भोजपुरी कलाकार और अभिनेता से राजनेता बने पवन सिंह ने बिहार के काराकाट संसदीय क्षेत्र से बृहस्पतिवार को नामांकन दाखिल किया।काराकाट लोकसभा सीट पर सिंह का मुकाबला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उम्मीदवार और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा से है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सिंह को पश्चिम बंगाल के आसनसोल से पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया था लेकिन उनके कुछ गानों में महिलाओं को लेकर ‘‘अपमाजनक’’ शब्दों के वर्णन से उपजे विवाद के बाद उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया। सिंह के निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल करने के बहुत पहले ही भाजपा नीत राजग ने कुशवाहा को काराकाट से गठबंधन का उम्मीदवार घोषित किया था।

इसके बावजूद भोजपुरी अभिनेता ने इस सीट से चुनाव मैदान में उतरने का फैसला किया हालांकि उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई को लेकर पार्टी ने चुप्पी साध रखी है। पीटीआई- के बार-बार प्रयास के बावजूद भाजपा की बिहार इकाई के अध्यक्ष और राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से संपर्क नहीं हो सका।

प्रमुख खबरें

केजरीवाल जैसा यू-टर्न लेने वाला आदमी नहीं देखा, Delhi में बोले Amit Shah, भारत से ज्यादा राहुल के पाकिस्तान में समर्थक

इब्राहिम रईसी के निधन पर भारत ने किया 1 दिन के राजकीय शोक का ऐलान, जयशंकर ने कहा ईरान के साथ खड़ा है देश

New Delhi Lok Sabha Seat: बांसुरी स्वराज के लिए जेपी नड्डा ने किया रोडशो, केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना

पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर खत्म होगा रेल रोको आंदोलन, रेलवे ट्रैक को खाली करेंगे किसान