बिहार में भाजपा ने फिर किया CM की कुर्सी पर दावा, संजय पासवान बोले- हम अकेले चुनाव जीतने में सक्षम

By अंकित सिंह | Jan 08, 2020

भाजपा एमएलसी और पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय पासवान ने एक बार फिर बिहार की राजनीति को गर्म कर देने वाला बयान दिया है। संजय पासवान ने नीतीश कुमार की जगह भाजपा के सीएम उम्मीदवार की पैरवी की है। पासवान ने कहा कि बिहार के लोग एक भाजपा नेता को बिहार के सीएम के रूप में देखना चाहते हैं। उन्होंने दावा किया कि भाजपा राज्य की सबसे मजबूत और सक्रिय पार्टी है। 

संजय पासवान ने यह भी कहा कि हम पीएम मोदी और सुशील मोदी के फैसले का पालन करेंगे, लेकिन हम अकेले चुनाव जीतने में सक्षम हैं। इससे पहले, भाजपा अध्यक्ष अध्यक्ष अमित शाह ने बड़ा बयान देते हुए बिहार में नीतीश कुमार को ही सीएम का चेहरा बताया था। अमित शाह ने साफ कहा था कि नीतीश कुमार के ही नेतृत्व में बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ा जाएगा और यहां एनडीए की ही सरकार बनेगी।

 

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची