बिहार में भाजपा ने फिर किया CM की कुर्सी पर दावा, संजय पासवान बोले- हम अकेले चुनाव जीतने में सक्षम

By अंकित सिंह | Jan 08, 2020

भाजपा एमएलसी और पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय पासवान ने एक बार फिर बिहार की राजनीति को गर्म कर देने वाला बयान दिया है। संजय पासवान ने नीतीश कुमार की जगह भाजपा के सीएम उम्मीदवार की पैरवी की है। पासवान ने कहा कि बिहार के लोग एक भाजपा नेता को बिहार के सीएम के रूप में देखना चाहते हैं। उन्होंने दावा किया कि भाजपा राज्य की सबसे मजबूत और सक्रिय पार्टी है। 

संजय पासवान ने यह भी कहा कि हम पीएम मोदी और सुशील मोदी के फैसले का पालन करेंगे, लेकिन हम अकेले चुनाव जीतने में सक्षम हैं। इससे पहले, भाजपा अध्यक्ष अध्यक्ष अमित शाह ने बड़ा बयान देते हुए बिहार में नीतीश कुमार को ही सीएम का चेहरा बताया था। अमित शाह ने साफ कहा था कि नीतीश कुमार के ही नेतृत्व में बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ा जाएगा और यहां एनडीए की ही सरकार बनेगी।

 

प्रमुख खबरें

घर में नहीं दाने, विदेश में भरे-पड़े खजाने, मुशर्रफ से लेकर राष्ट्रपति जरदारी तक के पास दुबई में अरबों-खरबों की संपत्ति

लालू यादव ने लोगों से बीजेपी को वोट न देने की अपील की, कहा- वे आरक्षण, लोकतंत्र और संविधान को खत्म करने पर तुले हैं

Lok Sabha Elections: पिछली बार की तुलना में हैदराबाद में पड़े 2 लाख से अधिक वोट, किसे होगा फायदा?

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में खिलाड़ियों के कमरे में होंगे Anti Sex Beds, जानें क्या इसकी सच्चाई?