बिहार में कोरोना से अब तक 2,06,961 व्यक्ति संक्रमित, मृतकों की संख्या बढ़कर 1,011 हुई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 21, 2020

पटना। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान आठ और व्यक्तियों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की कुल संख्या मंगलवार को 1,011 हो गई और अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढकर 2,06,961 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से गोपालगंज में दो तथा बक्सर, गया, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, पटना, रोहतास एवं समस्तीपुर जिले में एक-एक मरीज की मौत हो जाने के साथ प्रदेश में इस रोग से संक्रमित होकर मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 1,011 हो गयी। 

इसे भी पढ़ें: क्या कोरोना से उबरने के बाद फिर हो सकते हैं संक्रमित ? ICMR ने दिया यह जवाब 

बिहार में सोमवार अपराह्न चार बजे से मंगलवार चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 1,837 नए मामले सामने आने के साथ प्रदेश में अब तक सामने आए संक्रमण के मामले बढ़कर 2,06,961 हो गये हैं। बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 1,41,294 नमूनों की जांच की गयी और कोरोना वायरस संक्रमित 1,100 मरीज ठीक हुए। बिहार में अब तक 93,89,946 नमूनों की जांच की गयी है जिनमें संक्रमित पाए गए 1,94,889 मरीज ठीक हो गए हैं। बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के 11,060 मरीज उपचाराधीन हैं और मरीजों के स्वस्थ होने की दर 94.17 प्रतिशत है।

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला