बिहार चुनाव: भाजपा की स्टार प्रचारकों की सूची में शाहनवाज और रूडी का नाम नहीं, पार्टी ने दी यह सफाई

By अंकित सिंह | Oct 13, 2020

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अब प्रचार-प्रसार की शुरुआत हो गई है। सभी दलों के लगभग प्रमुख नेताओं ने बिहार में प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है। इसी कड़ी में भाजपा ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी कर दी है। इस स्टार प्रचारकों की सूची में बिहार के लगभग सभी बड़े नेताओं के साथ साथ कई केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय नेताओं के नाम शामिल हैं। लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची में सारण से सांसद राजीव प्रताप रूडी और बिहार भाजपा के बड़े मुस्लिम नेता शाहनवाज हुसैन का नाम गायब है। यह पहला मौका है जब बिहार में हो रहे चुनाव के लिए इन दोनों बड़े नेताओं का नाम शामिल नहीं है। इसके बाद से इन दोनों नेताओं को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे है। यह भी कहा जा रहा है कि पार्टी के दोनों पुराने नेता फिलहाल हाशिए पर चल रहे है। फिलहाल दोनों नेताओं का दर्द छलक गया है। राजीव प्रताप रूडी ने तो यहां तक कह दिया कि स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल नहीं किया जाना मेरे लिए दुख की बात है। पार्टी ने मुझे तो विधायक स्तर का भी नहीं समझा। वर्तमान में राजीव प्रताप रूडी भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता है। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पार्टी ने जो भी फैसला किया है मैं इसमें कुछ भी नहीं कर सकता। पार्टी मुझे जो काम सौपेगी, उसे निभाना मेरा फर्ज है। मैं अटल बिहारी वाजपेयी के नवरत्नों में से एक हूं, मुझे इस सूची में शामिल नहीं करने का फैसला पार्टी का है और इस पर मैं कुछ नहीं कह सकता।

इसे भी पढ़ें: जब विपक्ष की सरकार थी तब स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार पर ध्यान नहीं दिया, अब जुबान चला रहे: नीतीश

जब लोगों तक यह खबर पहुंची तो उसके बाद तरह-तरह की बातें होने लगी। इस को ध्यान में रखते हुए भाजपा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक बयान जारी किया कहा कि शाहनवाज हुसैन और राजीव प्रताप रूडी का नाम स्टार प्रचारकों की सूची में नहीं होने की खबरें है। लेकिन यह सूची सिर्फ और सिर्फ पहले चरण के मतदान के लिए है। आगे के चरणों में उनके नाम शामिल किए जा सकते है। ऐसी भ्रामक खबरों को प्रसारित करने से बचना चाहिए। भाजपा ने यह भी कहा कि पार्टी में प्रचार करने के अलावा ऐसे कई काम है जो इन दोनों नेताओं के जिम्मे है। यह माना जा रहा है कि दोनों नेताओं को दिल्ली में या फिर पटना से पार्टी का मीडिया में मजबूती से पक्ष रखने की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती हैं। पार्टी के कुछ नेताओं का यह मानना भी है कि यह दोनों नेता बिहार की बात को मजबूती के साथ मीडिया के समक्ष रखते रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: कयासों पर लगा विराम, लालू परिवार के किसी सदस्य के खिलाफ चुनावी मैदान में नहीं उतरेंगी ऐश्वर्या

आपको बता दें कि बिहार में पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को है। भाजपा ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल, बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, भूपेंद्र यादव, देवेंद्र फडणवीस, राधा मोहन सिंह, रविशंकर प्रसाद, गिरिराज सिंह, स्मृति ईरानी, अश्विनी चौबे, नित्यानंद राय, आरके सिंह और धर्मेंद्र प्रधान को शामिल किया है। पार्टी के मुताबिक वह दूसरे और तीसरे चरण के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची में बदलाव कर सकती है। पार्टी ने भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों में सिर्फ और सिर्फ एक योगी आदित्यनाथ का नाम स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया है।

प्रमुख खबरें

पश्चिम बंगाल में बनने जा रही है बाबरी मस्जिद! ममता बनर्जी के राज्य में होने वाला है बड़ा कांड, भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात

Assam Government ने एससी, एसटी और अन्य समुदायों को दो बच्चे के नियम से छूट दी

Vladimir Putin के डिनर पर Shashi Tharoo हुए शामिल, खड़गे-राहुल गांधी को न्योता नहीं? कांग्रेस ने लगाया सरकार पर प्रोटोकॉल उल्लंघन का आरोप

भारत वैश्विक आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर: Ram Nath Kovind