बिहार: भ्रष्टाचार के आरोप में सरकारी अधिकारी गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 23, 2025

बिहार में ग्रामीण कार्य विभाग के एक अधीक्षण अभियंता को भ्रष्टाचार के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया तथा उसके परिसर से बड़ी संख्या में जले हुए नोटों सहित 52 लाख रुपये नकद बरामद किए गए।

गिरफ्तार अधिकारी मधुबनी जिले में तैनात था। पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘विशेष सूचना के आधार पर बुधवार को पटना के अगमकुआं क्षेत्र स्थित उनके परिसर पर तलाशी ली गई। ईओयू टीम ने वहां से 52 लाख रुपये की नकदी बरामद की जिसमें बड़ी संख्या में जले हुए 500 रुपये के नोट भी थे।’’

समें कहा गया कि नकदी राशि को शौचालय, पानी की टंकी और रसोईघर के अपशिष्ट निकास पाइप में छिपाकर रखा गया था। बयान के अनुसार, जांचकर्ताओं ने आरोपी अधिकारी के परिसर से कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए। मामले की जांच जारी है।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची