Bihar: राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर विजय सिन्हा का निशाना, बताया जंगलराज का युवराज

By अंकित सिंह | Sep 01, 2025

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने सोमवार को विपक्षी दल इंडिया ब्लॉक पर उनकी मतदाता अधिकार यात्रा को लेकर निशाना साधा और इसे नाटक करार दिया। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए सिन्हा ने आरोप लगाया कि ये नेता राजनीति को अपनी निजी जागीर समझते हैं। एएनआई से बात करते हुए, उपमुख्यमंत्री ने कहा, "नौटंकी करने आ रहे हैं। नौटंकी करने आ रहे हैं। ये ड्रामेबाज़ लोग हैं...लोकतंत्र को लूटने वाले, जंगलराज के युवराज। 

 

इसे भी पढ़ें: आपको डुप्लीकेट मुख्यमंत्री चाहिए या असली...तेजस्वी यादव बोले- NDA सरकार को उखाड़ फेंकेगी बिहार की जनता



राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए सिन्हा ने कहा कि दोनों चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं और राजनीति को अपनी निजी जागीर समझते हैं। लेकिन यह लोकतंत्र की धरती है, बिहार की जनता जवाब देगी...बिहारियों के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने वालों को यहां लाकर सम्मानित किया गया है; जनता उन्हें जवाब देगी। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में 16 दिनों तक चलने वाली 'मतदाता अधिकार यात्रा' का उद्देश्य मतदाता अधिकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और कथित "वोट चोरी" और मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) में कथित अनियमितताओं का विरोध करना है।


राहुल गांधी, राजद नेता तेजस्वी यादव, शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत, टीएमसी सांसद यूसुफ पठान और अन्य सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेताओं के साथ आज बिहार की राजधानी पटना में यात्रा का समापन करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा कथित 'वोट चोरी' और भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) द्वारा मतदाता सूची में कथित अनियमितताओं को उजागर करने के लिए राहुल गांधी द्वारा निकाली गई 16 दिवसीय यात्रा आज पटना में समाप्त होगी।

 

इसे भी पढ़ें: सम्राट चौधरी का विपक्ष पर हमला: देश जानता है लोकतंत्र के असली हत्यारे कौन हैं!


यह अभियान 17 अगस्त को शुरू हुआ था, जिसमें राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव सासाराम से एक साथ यात्रा का संचालन कर रहे थे। वहां से रैली 25 जिलों से होते हुए औरंगाबाद, गयाजी, सीवान और अन्य जिलों तक पहुंची। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता यूसुफ पठान और ललितेश पति त्रिपाठी भी पटना में राहुल गांधी के नेतृत्व वाली मतदाता अधिकार यात्रा के समापन दिवस पर इसमें शामिल होने के लिए तैयार हैं।

प्रमुख खबरें

Indian Pickleball League: चेन्नई सुपर वॉरियर्स लगातार चौथी जीत के साथ प्लेऑफ में

शादी की उम्र न हुई हो, तब भी लिव-इन’ में रह सकते हैं बालिग: राजस्थान उच्च न्यायालय

Amrita Shergil Death Anniversary: देश की सबसे महंगी चित्रकार थीं अमृता शेरगिल, विवादों से था पुराना नाता

SIR का आंकड़ा प्रकाशित करे, BLOs पर जानलेवा दबाव न डाला जाए : Akhilesh Yadav