Azamgarh में बदमाशों ने बाइक सवार व्यक्ति को गोली मारी, अस्पताल में मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 07, 2025

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के जुनेदगंज बाइपास पर शनिवार देर शाम बाइक सवार एक व्यक्ति को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी, जिसकी जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ अनिल कुमार ने बताया कि जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के कर्मनाथ पट्टी गांव निवासी रजनीश उर्फ राजू (40) आज शाम लगभग सात बजे बाइक से जिला मुख्यालय की ओर आ रहे थे, जैसे ही वह जुनेदगंज बाइपास स्थित श्याम हॉस्पिटल के पास पुलिया पर पहुंचे, पीछे से आए बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उन पर गोली चला दी।

कुमार ने बताया कि गोली उनके दाहिने कंधे में लगी और वह मौके पर ही गिर पड़े। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस बुलवाकर उन्हें जिला अस्पताल भेजवाया, जहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया, लेकिन कुछ ही देर बाद उनकी मौत हो गई।

सूचना मिलते ही मृतक की पत्नी रंजना पांडेय, जो जिला महिला अस्पताल में तैनात हैं, भी अस्पताल पहुंच गईं। उन्होंने जमीन विवाद को लेकर कुछ लोगों द्वारा धमकाने का आरोप लगाया है।

घटना की जानकारी होते ही एसपी डॉ. अनिल कुमार तथा सीओ सिटी शुभम तोदी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।

प्रमुख खबरें

Overcooked Dal Hacks: ओवरकुक्ड हो गई दाल, किचन के ये हैक्स आएंगे आपके काम

Goa Nightclub Fire । मैनेजर गिरफ्तार, क्लब के मालिक पर भी वारंट जारी, CM ने दिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

IndiGo Controversy पर मंत्री राम मोहन नायडू ने राहुल गांधी पर पलटवार किया

Kharmas 2025: कब से खरमास लगेगा? जानें सही तिथि और नियम