Bike Riding In Winters: सर्दियों में बाइक राइडिंग का है शौक, ये 5 एक्सेसरीज आपको ठंड से बचाएंगी

By अंकित सिंह | Feb 06, 2024

सर्दियों में सभी को बाइक या स्कूटर की सवारी करना नहीं भाता है। इसका बड़ा कारण यह है कि बाइक या स्कूटर चलाते समय सर्दियों में ठंड बहुत लगती है। दूसरा बड़ा कारण यह है कि मौसम और विजिबिलिटी भी हमारे साथ नहीं होता। हालांकि यह बात भी सही है कि कई लोगों को सर्द में बाइक राइडिंग का एक शौक भी होता है और वह इसे पूरा भी करना चाहते हैं। हालांकि, खराब मौसम जैसे कोहरा, पाला, भारी बारिश या ओले इत्यादि के समय आपकी मुसीबत और बढ़ जाती है। साथ ही साथ ठंड आपकी सेहत के लिए महंगा भी पड़ सकता है। हालांकि आज हम आपको राइडिंग एसेसरीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल कर आप ठंड में अपनी यात्रा को और मजेदार बना सकते हैं।

 

इसे भी पढ़ें: CNG और iCNG कारों को लेकर हो रहा कन्फ्यूजन, आसान भाषा में समझें दोनों के बीच का अंतर


हेलमेट- चाहे कोई भी मौसम हो, हेलमेट सेफ्टी के हिसाब से बाइक या स्कूटर राइडिंग के दौरान हमेशा जरूरी होता है। हालांकि, सर्दियों में हेलमेट लगाने से सिर और कान ठंड से बचते हैं। इतना ही नहीं, सर्दियों के लिए डिजाइन किए गए हेलमेट को आप लेते हैं तो उसमें एक गर्म लाइनिंग होती है जो आपको पूरी तरीके से गर्म रखती है।


ग्लव्स- ग्लव्स यानी की दस्ताना सर्दियों में बाइक या स्कूटर चलाते समय दस्ताना सबसे पहली जरूरत होता है। यह आपके हाथ को गर्म रखता है ताकि सीधी सर्दी का आप सामना कर सकें।


जैकेट- आपके शरीर को बचाने के लिए जैकेट बेहद जरूरी होता है। जैकेट पहनने के बाद हवा आपके शरीर के भीतर नहीं जाती। आप गर्म रहते हैं, ठंड से बचते हैं और आपकी यात्रा मजेदार बनती है।


Knee and Elbow Guard: कोहनी और घुटने को बचाने के लिए इस गार्ड को खरीदा जा सकता है। सर्दियों में आपकी यात्रा के लिए यह जरूरी बन जाता है। सीधी हवा से यह बचाएगा ही, साथ ही साथ यह हमें चोट से भी सुरक्षित रखेगा। अगर बाइक हमारी फिसल जाती है तो यह गार्ड हमारे घुटने और कोहनी को चोट से बचाएंगे।

 

इसे भी पढ़ें: Ola ने दिल्ली और हैदराबाद में शुरू की E-Bike Fleet सर्विस, कुल 25 रुपये में तय कर सकते हैं 5 KM तक का सफर


बूट्स- राइडिंग बूट्स आपके लिए सर्दियों में बेहद महत्वपूर्ण हो जाते हैं। लंबी राइट और एक्सीडेंट से बचने के लिए यह काफी मदद करते हैं। पैरों को ठंड से बचाते ही हैं। साथ ही सर्दी, गर्मी और बरसात में भी काम आते हैं।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची