पहली बार मेट्रो ट्रेन के डिब्बे में मनाया गया जन्मदिन, आप भी करा सकते हैं बुकिंग

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 26, 2022

नोएडा (उप्र)।नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच चलने वाली एक्वा मेट्रो ट्रेन के डिब्बे में बुधवार को पहली बार एक बच्चे का जन्मदिन मनाया गया। इसके लिए एनएमआरसी से मेट्रो कोच की बकायदा बुकिंग कराई गई थी। एनएमआरसी की प्रवक्ता निशा वधावन ने बताया कि सेक्टर-121 स्थित ई होम्स सोसाइटी निवासी और पेश से आईटी इंजीनियर लोकेश और उनकी पत्नी सुप्रिया रॉय को करीब डेढ़ महीने पहले जन्मदिन पार्टी के लिए मेट्रो ट्रेन के डिब्बे की बुकिंग कराने की योजना की जानकारी मिली थी। उन्होंने बताया कि इसके मद्देनजर दोनों ने अपने बेटे स्वयं सक्षम का 12वां जन्मदिन मेट्रो कोच के अंदर मनाने का फैसला लिया।

इसे भी पढ़ें: Jammu Kashmir: कुपवाड़ा में लश्कर के तीन आतंकी ढेर, हथियार और गोला बारूद बरामद

वधावन ने बताया कि बुधवार को मेट्रो ट्रेन के कोच में हुई पार्टी में करीब 20 लोग शामिल हुए। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति जन्मदिन, शादी की सलगिरह या इस तरह का कोई विशेष दिन मनाने के लिए नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो टेन का डिब्बा बुक करा सकता है।

प्रमुख खबरें

Rajasthan : सिरोही में ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

परिस्थितिजन्य साक्ष्य से तभी सजा संभव जब दोष सिद्ध हो: Supreme Court

PM Modi ने Goa Liberation Day पर स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया

Kerala के वालयार में चोरी के संदेह में झारखंड निवासी की पीट-पीटकर हत्या