BJD foundation day: पटनायक ने पार्टी कार्यकर्ताओं से लोगों की सेवा करने की अपील की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 20, 2022

बीजू जनता दल (बीजद) के 26 दिसंबर को रजत जयंती स्थापना दिवस के मद्देनजर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पार्टी कार्यकर्ताओं से लोगों की सेवा में जुटने की अपील की है। बीजद अध्यक्ष पटनायक ने पार्टी के सभी नेताओं को लिखे एक पत्र में उनसे इस अवसर को वर्ष भर राज्य के सभी 147 विधानसभा क्षेत्रों में चरणबद्ध तरीके से मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि बीजद पिछले 25 वर्षों से लोगों की सेवा के लिए समर्पित रही है।

इसे भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra की कामयाबी से हिली एनडीए सरकार: गहलोत

मुख्यमंत्री ने सोमवार को लिखे अपने पत्र में कहा, ‘‘बीजू बाबू की विचारधारा और नीतियों को ध्यान में रखते हुए बीजद राज्य को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने का काम कर रही है।’’पटनायक ने पत्र में उल्लेख किया है कि पार्टी के पास अब राज्य के सभी 30 जिलों में जिला परिषद अध्यक्ष हैं। बीजद ने शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में भी 80 फीसदी सीट पर जीत हासिल की है। उन्होंने लोगों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बीजद 2023 में अपनी समर्पित कल्याणकारी गतिविधियों के साथ सभी तक पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस समारोह 26 दिसंबर को पुरी में शुरू होगा और वर्ष भर चलेगा।

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला