कुमारस्वामी पर भाजपा ने लगाए आरोप, कहा- CM ने पत्रकारों को धमकी दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 11, 2019

बेंगलुरू। कर्नाटक भाजपा ने मंगलवार को मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी पर आरोप लगाया कि वह राज्य में पत्रकारों को खुलेआम धमकी देते हैं और उनसे गाली- गलौच करते हैं । साथ ही पार्टी ने यह भी कहा कि उन्हें अपने ‘‘दोस्त’’ राहुल गांधी की बात सुननी चाहिए। भाजपा, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा उत्तर प्रदेश में पत्रकारों के खिलाफ की गई कार्रवाई को लेकर किए गए ट्वीट पर प्रतिक्रिया दे रही थी। पार्टी ने राज्य में कुछ पत्रकारों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की घटनाओं का जिक्र किया और गांधी पर ‘पाखंडी’ होने का आरोप लगाया।

इसे भी पढ़ें: मंत्रिमंडल विस्तार होते ही गिर जाएगी कर्नाटक सरकार: सदानंद गौड़ा

गांधी के ट्वीट के जवाब में भाजपा ने ट्वीट किया कि आपके मुख्यमंत्री कुमारस्वामी पत्रकारों को खुलेआम धमकी देते हैं और उनसे गाली-गलौच करते हैं। टीपू के अत्याचार के खिलाफ बोलने के लिए पत्रकार संतोष थिमैया को गिरफ्तार किया गया। मुख्यमंत्री के बेटे के व्यवहार के बारे में रिपोर्टिंग के लिए विश्वेश्वर भट पर प्राथमिकी दर्ज की गई। आप मानवता के ‘पाखंडी’ संस्करण हैं।

इसे भी पढ़ें: Cong-JDS गठबंधन में बढ़ते असंतोष के बीच 12 जून को कैबिनेट विस्तार करेंगे कुमारस्वामी

कर्नाटक भाजपा ने ट्वीट किया कि एच डी कुमारस्वामी अन्ना, आपके दोस्त राहुल गांधी सोचते हैं कि जो लोग आपकी मीम बनाते हैं या आपके खिलाफ ब्लॉग लिखते हैं उन्हें गिरफ्तार कर आप मूर्खतापूर्ण व्यवहार कर रहे हैं। लेकिन वह आपका नाम लेने से डरते हैं, उन्हें डर है कि आप समर्थन वापस ले लेंगे और उनकी पार्टी कर्नाटक में सत्ता से बाहर हो जाएगी। उनकी बात सुनिए। कांग्रेस प्रमुख ने इससे पहले पत्रकार प्रशांत कनौजिया और नोएडा के एक टीवी चैनल के प्रमुख एवं संपादक की गिरफ्तारी की आलोचना की और कहा कि आदित्यनाथ ‘‘मूर्खतापूर्ण’’ व्यवहार कर रहे हैं और उन्हें पत्रकारों को रिहा करना चाहिए।

प्रमुख खबरें

Healthy Diet: गर्मियों में सूर्य से नहीं बल्कि इन चीजों से भी मिलेगा विटामिन डी, डाइट में जरूर करें शामिल

राहुल गांधी ने प्रज्वल रेवन्ना मामले में पीड़िताओं को मदद देने के लिए सिद्धरमैया को पत्र लिखा

Vastu Tips: 3BHK के घरों में जरूर फॉलो करना चाहिए वास्तु के छोटे-छोटे टिप्स, घर आएगी पॉजिटिव एनर्जी

Yes Milord: राहुल गांधी और लालू यादव को चुनाव लड़ने से नहीं रोक सकते, चुनाव प्रचार के लिए बेल पर बाहर आएंगे केजरीवाल? इस हफ्ते कोर्ट में क्या-क्या हुआ