यूपी चुनाव में भाजपा की सहयोगी अपना दल ने उतारा मुस्लिम उम्मीदवार, आजम खान के बेटे के खिलाफ दिया टिकट

By अंकित सिंह | Jan 24, 2022

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव काफी दिलचस्प होता दिखाई दे रहा है। उत्तर प्रदेश में मुस्लिम उम्मीदवारों से दूरी बनाने वाली भाजपा की सहयोगी पार्टी अपना दल ने मुस्लिम उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है। उत्तर प्रदेश में भाजपा या भाजपा के सहयोगी दलों की ओर से ऐसा कदम बेहद ही कम देखने को मिलता है। अनुप्रिया पटेल की अपना दल एस ने रामपुर की स्वार सीट से हैदर अली खान को टिकट दिया है। आपको बता दें कि इस सीट से समाजवादी पार्टी की ओर से आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम भी चुनावी मैदान में है। जाहिर सी बात है कि अब अब्दुल्लाह आजम को हैदर अली से कड़ी टक्कर मिलेगी। हालांकि अपना दल की ओर से इस बात का ऐलान ऐसे वक्त पर हुआ है जब अभी भी भाजपा के साथ सीट बंटवारा नहीं हो पाया है। अपना दल को क्या स्वार सीट मिलने वाली थी या नहीं अब तक यह भी फाइनल नहीं हो सका है। आपको बता दें कि स्वार सीट मुस्लिम बहुल क्षेत्र है। ऐसे में अपना दल की ओर से बड़ा दांव खेला गया है। हैदर अली रामपुर के शाही खानदान से ताल्लुक रखते हैं। उनके दादा जुल्फिकार अली खान रामपुर से 5 बार कांग्रेस के सांसद रहे हैं। पिता काजिम अली खान भी चार बार विधायक रहे हैं। 2014 के बाद यह पहला मौका है जब एनडीए की ओर से चुनाव में मुस्लिम उम्मीदवार उतारा गया है।

 

इसे भी पढ़ें: अखिलेश यादव की अपील, अमर जवान ज्योति की स्मृति में 26 जनवरी को एक लौ जलाएं सभी लोग


काजिम अली इस बार भी विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। स्वार की बगल वाली सीट रामपुर से वह कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में है। हालांकि हैदर अली ने चुनाव से ठीक पहले यू-टर्न ले लिया है। उन्हें पहले कांग्रेस की ओर से टिकट दिया गया था। हालांकि वह यू-टर्न लेते हुए अपना दल में शामिल हुए और अब वह स्वार सीट से अपना दल की ही टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। हैदर अली अचानक ही अनुप्रिया पटेल से मिलने दिल्ली पहुंचे थे। मुलाकात के बाद अपना दल की ओर से स्वार सीट पर उन्हें आधिकारिक प्रत्याशी घोषित किया था। 2017 में इस सीट पर आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम ने चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी।

प्रमुख खबरें

Budaun: BJP पर अखिलेश का वार, बोले- दो चरणों में ही उखड़ गए हैं पैर, बदल गई उनकी भाषा

SRH vs RR IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स में टक्कर, यहां देखें प्लेइंग 11

Covishield से गंभीर Side effects की रिपोर्ट्स के बीच Covaxin वाले भारत बायोटेक ने अब क्या बड़ा दावा कर दिया?

विदेश मंत्रालय ने किया साफ, प्रज्वल रेवन्ना ने जर्मनी जाने से पहले राजनीतिक मंजूरी नहीं ली