वायनाड में राहुल को चुनौती देंगे NDA उम्मीदवार तुषार वेल्लाप्पली

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 01, 2019

नयी दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को घोषणा की कि केरल में भगवा पार्टी की सहयोगी भारत धर्म जनसेना के तुषार वेल्लाप्पली वायनाड में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ राजग के उम्मीदवार होंगे। कांग्रेस ने रविवार को कहा था कि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के अमेठी के साथ ही केरल के वायनाड से भी चुनाव लड़ेंगे। शाह ने एक ट्वीट में कहा कि मैं गर्व के साथ घोषणा करता हूं कि वायनाड से भारत धर्म जनसेना के श्री तुषार वेल्लाप्पली राजग उम्मीदवार होंगे। जोश से लबरेज एक युवा नेता, वह विकास और सामाजिक न्याय की हमारी प्रतिबद्धता का प्रतिनिधित्व करते हैं। उनके साथ, राजग केरल के राजनीतिक विकल्प के रूप में उभरेगा।

इसे भी पढ़ें: तेजस्वी यादव की विपक्षी नेताओं से अपील, बोले- टीवी न्यूज़ चैनलों की बहस से दूर रहें

तुषार वेल्लाप्पली राज्य में अच्छी-खासी आबादी वाले एझावा पिछड़ा समुदाय के कल्याण के लिए कार्य करने वाले प्रभावशाली संगठन श्री नारायण धर्म परिपालन योगम के महासचिव वेल्लाप्पली नतेशन के पुत्र हैं।

प्रमुख खबरें

मां को ढाल बनाने पर बड़े भाई ने अजित दादा को सुनाई खरी-खरी, कहा- दीवार फिल्म का डायलॉग...

मुसलमानों को मिले पूरा आरक्षण, लालू के बयान पर मोदी बोले- कांग्रेस और उसके सहयोगियों की मंशा का हुआ खुलासा

LokSabha Elections 2024: बसपा के मुस्लिम प्रत्याशी किसे पहुचायेंगे फायदा किसका करेंगे नुकसान

Vladimir Putin ने रूसी राष्ट्रपति के रूप में अपना पांचवां कार्यकाल शुरू किया