By Prabhasakshi News Desk | Jun 01, 2024
मध्य प्रदेश में चुनाव परिणाम को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने बैठकों का दौर शुरू कर दिया है। जिसको लेकर पार्टी एक दिन में तीन-तीन मैराथन बैठकें आयोजित कर रही है। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि विकसित भारत के निर्माण को लेकर पार्टी की नियमित समयांतराल पर बैठकें होती रहती हैं। विपक्षी कांग्रेस को लेकर पार्टी ने दावा किया कि सभी कार्यकर्ताओं के पार्टी छोड़कर जाने से कांग्रेस पूरी तरह खाली हो गई है।
तो वहीं कांग्रेस ने मतदान प्रतिशत कम होने को लेकर कहा कि बीजेपी लोकसभा चुनावों में अपनी हार के डर से बौखला गई है। इसलिए उसे एक दिन में तीन बैठकें करनी पड़ रही हैं। साथ ही पार्टी ने भरोसा जताया कि 4 जून को 'इंडिया गठबंधन' की निश्चित रूप से सरकार बनेगी।