Madhya Pradesh में मतगणना को लेकर मंथन करने में जुटी BJP, एक दिन में कर रही तीन-तीन बैठकें

By Prabhasakshi News Desk | Jun 01, 2024

मध्य प्रदेश में चुनाव परिणाम को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने बैठकों का दौर शुरू कर दिया है। जिसको लेकर पार्टी एक दिन में तीन-तीन मैराथन बैठकें आयोजित कर रही है। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि विकसित भारत के निर्माण को लेकर पार्टी की नियमित समयांतराल पर बैठकें होती रहती हैं। विपक्षी कांग्रेस को लेकर पार्टी ने दावा किया कि सभी कार्यकर्ताओं के पार्टी छोड़कर जाने से कांग्रेस पूरी तरह खाली हो गई है।


तो वहीं कांग्रेस ने मतदान प्रतिशत कम होने को लेकर कहा कि बीजेपी लोकसभा चुनावों में अपनी हार के डर से बौखला गई है। इसलिए उसे एक दिन में तीन बैठकें करनी पड़ रही हैं। साथ ही पार्टी ने भरोसा जताया कि 4 जून को 'इंडिया गठबंधन' की निश्चित रूप से सरकार बनेगी।

प्रमुख खबरें

बेल्जियम की सुप्रीम कोर्ट से चोकसी की अपील खारिज, कहा-भारत में न्याय से इनकार का खतरा नहीं

Paush Amavasya 2025: इस साल की आखिरी अमावस्या कब है? जानें तिथि, महत्व और पूजा-विधि

अब जीरो टैक्स पर बिकेगा भारत का सामान, Oman के बिजनेस फोरम से मोदी ने किया CEPA पर गजब का ऐलान

BJP का मिशन Bengal! 29 और 30 दिसंबर को राज्य का दौरा करेंगे अमित शाह