BJP ने कुमारस्वामी को बताया ऐक्सीडेंटल CM, कहा- कर्ज से डूब गया कर्नाटक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 29, 2018

बेंगलुरू। कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी को ‘ऐक्सीडेंटल चीफ मिनिस्टर’ (संयोगवश मुख्यमंत्री) बताते हुए विपक्षी भाजपा ने राज्य का ज्यादातर हिस्सा सूखे की चपेट में आने के बीच उनके नववर्ष का जश्न मनाने के लिए सिंगापुर जाने पर कटाक्ष किया। भाजपा की कर्नाटक इकाई ने ट्वीट करके कहा, ‘जब से नई सरकार बनी है, 377 किसान आत्महत्या कर चुके हैं, 156 तालुकाओं को सूखाग्रस्त घोषित किया गया है। ऋणमाफी अब तक नहीं हुई है, कर्नाटक कर्ज में डूबा राज्य हो गया है और यहां हमारे तथाकथित धरतीपुत्र एच डी कुमारस्वामी सिंगापुर में नववर्ष का जश्न मनाएंगे।’

इसे भी पढ़ें : बेरहमी से गोली मारने वाले बयान पर कुमारस्वामी ने किया माफी मांगने से इंकार

भाजपा की प्रदेश इकाई ने एक अन्य ट्वीट किया, ‘अगर ऐक्सीडेंटल सीएम नाम की फिल्म बनेगी तो एच डी कुमारस्वामी की भूमिका कौन निभाएगा।’ मुख्यमंत्री कार्यालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि कुमारस्वामी निजी दौरे पर शनिवार रात को परिवार के साथ विदेश जाएंगे और एक जनवरी 2019 की रात को वापस लौटेंगे। सीएमओ के अधिकारियों ने कहा कि कुमारस्वामी पिछले कुछ वर्ष से परिवार के साथ नववर्ष का जश्न मनाने पहले भी जाते रहे हैं। मुख्यमंत्री विदेश यात्रा पर ऐसे समय जा रहे हैं जब सत्तारूढ गठबंधन के साथी कांग्रेस के खिलाफ उनकी अपनी पार्टी जेडी(एस) से असंतोष के स्वर उठने लगे हैं।

प्रमुख खबरें

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya

Shakti Yojana से Metro को नुकसान होने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्पणी से हैरान हूं: Shivkumar