भाजपा का दावा- AAP के 14 विधायक हमारे संपर्क में हैं

By अभिनय आकाश | May 03, 2019

नयी दिल्ली। पश्चिम बंगाल की राजनीति में बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ममता बनर्जी के पार्टी के 40 विधायकों के पार्टी छोड़ने वाले बयान का विवाद अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि दिल्ली की सियासत में भी आम आदमी पार्टी के विधायकों से जुड़े मुद्दे को लेकर तूफान आ गया।  दिल्ली की राजनीति में सत्ता को लेकर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच खींचतान जारी है। विधायकों की खरीद-फरोख्त के आम आदमी पार्टी के आरोपों के बीच भाजपा ने दावा किया कि उसके संपर्क में आम आदमी पार्टी के 7 नहीं बल्कि 14 विधायक हैं जो ‘निराशा और अपमान’ की वजह से सत्तारूढ़ पार्टी छोड़ना चाहते थे। केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने कहा कि आप विधायक बहुत व्यथित हैं और पार्टी छोड़ने को राजी हैं।

इसे भी पढ़ें: मोदी शाह की जोड़ी अगर सत्ता में आती है तो कांग्रेस होगी इसके लिये जिम्मेदार- आप

दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में गोयल ने कहा कि ‘‘ आप के 14 विधायक हमारे संपर्क में हैं और वह जल्द ही पार्टी छोड़ सकते हैं क्योंकि वे अपने पार्टी के काम से निराश हो गए हैं।’ बता दें कि आप नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीते दिनों आरोप लगाया था कि भाजपा सात विधायकों को पाला बदलने के लिए 10-10 करोड़ रुपये की पेशकश कर रही है। गोयल ने सिसोदिया के आरोपों का खंडन किया।

प्रमुख खबरें

प्रदूषण पर चर्चा क्यों नहीं? जयराम रमेश ने सरकार पर साधा निशाना, बोले- शीतकालीन सत्र बना प्रदूषण सत्र

सीट बंटवारे को लेकर फंस गया महायुति में बड़ा पेंच, शिंदे ने 2017 वाले फॉर्मूले को लागू करने की कर दी डिमांड

शीतकालीन सत्र में पारित विधेयक भारत को बनाएंगे Viksit Bharat, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू का दावा

T20 World Cup की तैयारियों में जुटे वरुण चक्रवर्ती, अच्छे प्रदर्शन की जताई उम्मीद