भाजपा को उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव में पूर्ण बहुमत मिलने का दावा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 17, 2021

लखनऊ। उत्तर  प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में सभी जिलों में पूर्ण बहुमत मिलने का दावा किया है। उत्तर प्रदेश में चार चरणों में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत 18 जिलों में पहले चरण का मतदान बृहस्पतिवार को संपन्न हुआ। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व पंचायत चुनाव के संगठन प्रभारी विजय बहादुर पाठक ने शनिवार को बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा ने जिला पंचायत सदस्य पद पर अपने अधिकृत उम्मीदवार उतारे हैं। पाठक ने दावा किया कि बृहस्पतिवार को हुए पहले चरण के मतदान में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलेगा और सभी जिलों में जिला पंचायत बोर्ड का गठन भाजपा के पक्ष में होगा। पाठक ने दावा किया किआगे के चरणों में भी भाजपा के पक्ष में लहर है। पहले चरण में सहारनपुर, गाजियाबाद, रामपुर, बरेली, हाथरस, आगरा, कानपुर नगर, झांसी, महोबा, प्रयागराज, रायबरेली, हरदोई,अयोध्या, श्रावस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर, जौनपुर और भदोही जिले में मतदान संपन्न हो गया।

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी हुए कोरोना से संक्रमित

भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस ने जिला पंचायत सदस्यों के लिए चुनाव में अपने अधिकृत उम्मीदवार उतारे हैं हालांकि निर्वाचन आयोग ने उम्मीदवारों को दलों का चुनाव चिह्न नहीं दिया है। उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत सदस्य के कुल 3,051 पद हैं। विजय बहादुर पाठक ने बताया कि 3,051 में से 3,047 पदों पर भाजपा ने अपने अधिकृत उम्मीदवार उतारे हैं। पहले चरण में गाजियाबाद में दो और गोरखपुर में एक वार्ड में उम्मीदवार घोषित नहीं हो सके जबकि आगे के चरण में एक सीट बाकी रह गई है। उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 19 अप्रैल को 20 जिलों में मतदान होना है जबकि 26 अप्रैल को तीसरे चरण में 20 जिलों और 29 अप्रैल को चौथे चरण में 17 जिलों में मतदान होना है। उल्लेखनीय है कि जिला पंचायत सदस्य जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव करते हैं।

प्रमुख खबरें

प्रधानमंत्री अब तक Rahul Gandhi के साथ बहस का निमंत्रण स्वीकार करने की हिम्मत नहीं जुटा पाए : जयराम

चार महीनों में एक लाख से अधिक वाहनों का चालान किया गया : Delhi Traffic Police

केरल में शैलजा और मंजू वारियर पर RMP नेता की टिप्पणी से विवाद खड़ा हुआ

West Bengal के हावड़ा में TMC और Congress पर बरसे PM Modi, कहा- इन्होंने वोटबैंक पॉलिटिक्स के लिए बंगाल की पहचान दांव पर लगाई