Delhi Water Crisis । आतिशी के आरोप पर BJP का पलटवार, महिलाओं ने दिल्ली जल बोर्ड पर किया पथराव

By एकता | Jun 16, 2024

रिकॉर्ड तोड़ गर्मी के बीच राष्ट्रीय राजधानी में जल संकट गहराया हुआ है, जिसके मद्देनजर दिल्ली सरकार की जल मंत्री आतिशी ने रविवार को पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा को पत्र लिखा है। अपने पत्र में आतिशी ने पुलिस आयुक्त से कई प्रमुख पाइपलाइन की सुरक्षा और गश्त करने के लिए अगले 15 दिन तक पुलिसकर्मियों को तैनात करने का अनुरोध किया है। इस मुद्दे पर बात करते हुए दिल्ली की जल मंत्री ने कहा, 'अभी दिल्ली में गंभीर हीटवेव भी चल रही है और पानी की कमी भी हो रही है। इस सब के दौरान ऐसा लग रहा है कि कुछ लोग पानी की पाइपलाइन तोड़ कर इस पानी की कमी को और बदतर बनाने का षड्यंत्र रच रहे हैं।'


आतिशी ने आगे कहा, 'कल साउथ दिल्ली की सप्लाई पाइप लाइन में बहुत बड़ा लीकेज हुआ। जब हमारी टीम को पता चला तो रिपेयर के लिए टीम भेजी गई तो वहां यह पाया गया कि बहुत बड़े-बड़े बोल्ट को काट कर छेद किया गया है। मैंने इसी संदर्भ में आज पुलिस कमिश्नर को लिखा है कि हमारी मुख्य पाइप लाइन को पुलिस द्वारा सुरक्षा दी जाए।'


 

इसे भी पढ़ें: हमें एक ट्यूटोरियल चलाने में खुशी होगी, EVMs की हैकिंग पर Elon Musk ने जताई चिंता, Rajeev Chandrasekhar ने दी प्रतिक्रिया


जल मंत्री के बयान पर सांसद मनोज तिवारी दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने प्रतिक्रिया दी है। मनोज तिवारी ने मुद्दे पर बोला कि हर साल यह जल संकट होता है। आतिशी किसे धोखा दे रही हैं?। आतिशी श्वेत पत्र लेकर आएं कि 10 साल में कहां-कहां पाइप बदला गया। ये कामचोर लोग हैं, इनकी न तो काम करने की नीति है और न नीयत, ये बस खजाने को लूटना चाहते हैं जिसके कारण इन्हें सज़ा भी मिल रही है। मैं आतिशी से कहना चाहता हूं कि झूठ बोलने की भी एक सीमा होती  है। जरूरत से ज्यादा पानी दिया जा रहा है लेकिन क्या उनके पास पानी पहुंचाने का सिस्टम है?। दिल्ली के लोग अब इन्हें सज़ा देंगे, दिल्ली को ये लोग नहीं चाहिए जो बहाने बनाए, दिल्ली को वे लोग चाहिए जो समस्या को दूर करें।'


आतिशी के बयान पर सचदेवा ने कहा, '10 साल से इनकी सरकार हैं, आतिशी बता दें अगर उन्होंने किसी पर कोई कार्रवाई की हो, वे बताएं कि पिछले 10 सालों में इन्होंने क्या काम किया? दिल्ली में जो जल संकट है वह अरविंद केजरीवाल, AAP और उनके भ्रष्ट मंत्रियों और विधायकों की वजह से है।'


 

इसे भी पढ़ें: NEET UG Exam Scam । सरकार इस बारे में चिंतित है, Dharmendra Pradhan ने कबूल की NTA में सुधार की बात


दिल्ली के जल संकट को लेकर आम आदमी पार्टी पर भारतीय जनता पार्टी लगातार हमला बोल रही हैं। रविवार को भाजपा की जिला इकाई ने जल संकट के खिलाफ अपने-अपने जिलों के प्रमुख स्थानों पर मटका फोड़ प्रदर्शन किया। इस दौरान साउथ दिल्ली के छतरपुर स्थित दिल्ली जल बोर्ड के फीलिंग पॉइंट पर महिलाओं द्वारा पथराव करने की खबर सामने आयी हैं। खबरों के मुताबिक, महिलाओं ने गुस्से में दिल्ली जल बोर्ड ऑफिस पर पथराव किया और उसके शीशे तोड़ दिए। बता दें, साउथ दिल्ली के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी के नेतृत्व में ये प्रदर्शन किया जा रहा था।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी