By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 13, 2025
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने केरल में शिक्षण प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की 23 वर्षीय छात्रा की मौत को ‘‘धर्मांतरण के लिए दबाव डालने का सबसे बड़ा उदाहरण’’ करार देते हुए मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
भाजपा ने यह मांग ऐसे समय में की है जब छात्रा के परिवार ने यह आरोप लगाया था कि उसके प्रेमी और उसके रिश्तेदारों ने छात्रा पर इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव डाला था। भाजपा के राज्य इकाई के उपाध्यक्ष शॉन जॉर्ज ने कहा कि इस मामले ने ‘‘केरल की अंतरात्मा को झकझोर कर रख दिया है।’’
भाजपा नेता पी. सी. जॉर्ज के नेतृत्व में कोठमंगलम पुलिस थाने तक मार्च निकाला गया, जिसमें छात्रा के परिवार को न्याय दिलाने की मांग की गई और उसे ‘‘लव जिहाद’’ की ताज़ा शिकार बताया गया।
‘‘लव जिहाद’’ शब्द का इस्तेमाल दक्षिणपंथी कार्यकर्ता करते हैं, जिसमें वे यह दावा करते हैं कि गैर-मुस्लिम महिलाओं को प्रेम के बहाने रिश्तों या विवाह में फंसाकर धर्म परिवर्तन कराया जाता है।
भाजपा के एक अन्य नेता बी. गोपालकृष्णन ने इस घटना को ‘‘धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने का सबसे बड़ा उदाहरण’’ बताया और ईसाई चर्चों से अपील की कि वे इस मुद्दे पर सामने आएं, ताकि ‘‘ईसाई लड़कियों को ऐसी ही स्थिति से न गुजरना पड़े।’’
एर्नाकुलम जिले के कोठमंगलम की रहने वाली सोना एल्डोज नामक छात्रा शनिवार को अपने घर में फांसी पर लटकी हुई पाई गई। मौके से बरामद एक नोट में सोना ने अपने प्रेमी रमीज़ और उसके परिवार व दोस्तों पर आरोप लगाया कि उन्होंने उससे शादी के लिए धर्म परिवर्तन करने का दबावडाला तथा उसके साथ मारपीट की और उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया।