By Prabhasakshi News Desk | Mar 01, 2025
गंगटोक । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा कि उसने केंद्र सरकार से सिक्किम में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक नया सभी मौसमों में काम करने वाला अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा स्थापित करने का अनुरोध किया है। पार्टी ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं सहकारिता राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल से मुलाकात की और उनसे पाकयोंग हवाई अड्डे पर सेवाओं को फिर से चालू करने का भी आग्रह किया, जो राज्य का एकमात्र हवाई अड्डा है और अक्सर खराब दृश्यता जैसी समस्याओं का सामना करता है।
पार्टी की गंगटोक जिला इकाई के अध्यक्ष पेम्पो दोरजी लेप्चा के नेतृत्व में भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने इस संबंध में मंत्री को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि निर्बाध हवाई संपर्क सुनिश्चित करने और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक नए और सभी मौसमों में संचालित किए जा सकने वाले अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की आवश्यकता है। इसके साथ ही पाकयोंग सुविधा के लिए बुनियादी ढांचे के उन्नयन की भी जरूरत है। पार्टी ने यह भी मांग की कि राज्य में सहकारिता आंदोलन को पुनर्जीवित किया जाए।