हिंदू वोट बैंक का ध्रुवीकरण करना भाजपा की गंदी राजनीति: येचुरी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 03, 2020

गुवाहाटी। माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने शुक्रवार को भाजपा पर हिंदू वोट बैंक के ध्रुवीकरण की गंदी राजनीति करने का आरोप लगाते हुये कहा कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए), राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी (एनपीआर) को इसी मकसद के लिये सरकार लागू कर रही है। येचुरी ने असम में सीएए और एनआरसी के विरोध में माकपा द्वारा आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि सीएए, एनआरसी और एनपीआर एक ‘पैकैज’ की तरह है जिसे सत्ताधारी भगवा दल ने देश में हिंदू मुस्लिम समुदायों के बीच दरार पैदा करने के लिये पेश किया है।

इसे भी पढ़ें: माकपा ने रेल किराया, एलपीजी सिलिंडर के दामों में बढ़ोतरी को लेकर सरकार की आलोचना की

उन्होंने कहा कि इसके पीछे भाजपा का मकसद सामाजिक तनाव पैदा कर भय और हिंसा का वातावरण पैदा करना है जिससे देश में धर्म के आधार पर ध्रुवीकरण किया जा सके। येचुरी ने कहा, ‘‘भाजपा जानबूझकर कर हिंदू वोट बैंक की गंदी राजनीति कर रही है। इसका मकसद धार्मिक आधार पर ध्रुवीकरण करना है। यह देश के वर्तमान और भविष्य, दोनों के लिये बेहद खतरनाक है।’’

प्रमुख खबरें

Jharkhand में ED का बड़ा एक्शन, नोटों का अंबार मंत्री के पीएस के घर मिला

भाजपा ने आयोग से निकम को ‘बदनाम’ करने के लिए वडेट्टीवार के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया

Southern Lebanon में इजराइली हमले में चार नागरिकों की मौत: मीडिया

Puri Assembly Seat के कांग्रेस उम्मीदवार पर हमला, घायल