भाजपा ने बंगाल में होने वाली रथयात्रा की तारीख बदली, अमित शाह करेंगे नेतृत्व

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 23, 2018

कोलकाता। भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने अन्य राज्यों में पार्टी के चुनाव अभियान को देखते हुए पश्चिम बंगाल में होने वाली ‘रथ यात्रा’ दो दिन के लिए टाल दी है। अब यह यात्रा तीन दिसंबर की बजाए पांच दिसंबर को होगी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह इसका नेतृत्व करेंगे। भाजपा के प्रदेश महासचिव सायंतन बसु ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शाह रथ यात्रा को बीरभूम स्थित मंदिरों की नगरी तारापीठ से रवाना करेंगे।

 

इस साल 12 नवंबर से सात दिसंबर के बीच देश के पांच राज्यों - राजस्थान, मध्य प्रदेश, मिजोरम, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होंगे। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘पार्टी ने विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए राज्य में रथयात्रा की तारीख बदलने का फैसला किया।’’ उन्होंने कहा कि यात्रा राज्य के सभी 42 लोकसभा क्षेत्रों से गुजरेगी। रथयात्रा में तीन रथ होंगे जिनमें 14-14 सीटें होंगी।

 

प्रमुख खबरें

Antony Blinken Saudi Arabia Visit: गाजा में जंगबंदी को लेकर सऊदी अरब और अमेरिका करेंगे पहल, ब्लिकंन ने की मुलाकात

KKR vs DC IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच भिड़ंत, यहां देखें प्लेइंग 11

मुफ्त अनाज योजना से गुमराह न हो गरीब जनता, जनता के पैसे से दिया जाता है अनाज: Mayawati

वोट के जरिए अनुच्छेद-370 निरस्त करने पर अपनी नाखुशी जाहिर करें : Mehbooba Mufti