भाजपा ने बंगाल में होने वाली रथयात्रा की तारीख बदली, अमित शाह करेंगे नेतृत्व

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 23, 2018

कोलकाता। भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने अन्य राज्यों में पार्टी के चुनाव अभियान को देखते हुए पश्चिम बंगाल में होने वाली ‘रथ यात्रा’ दो दिन के लिए टाल दी है। अब यह यात्रा तीन दिसंबर की बजाए पांच दिसंबर को होगी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह इसका नेतृत्व करेंगे। भाजपा के प्रदेश महासचिव सायंतन बसु ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शाह रथ यात्रा को बीरभूम स्थित मंदिरों की नगरी तारापीठ से रवाना करेंगे।

 

इस साल 12 नवंबर से सात दिसंबर के बीच देश के पांच राज्यों - राजस्थान, मध्य प्रदेश, मिजोरम, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होंगे। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘पार्टी ने विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए राज्य में रथयात्रा की तारीख बदलने का फैसला किया।’’ उन्होंने कहा कि यात्रा राज्य के सभी 42 लोकसभा क्षेत्रों से गुजरेगी। रथयात्रा में तीन रथ होंगे जिनमें 14-14 सीटें होंगी।

 

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील