येचुरी का BJP पर हमला, कहा- हिंसा पर आधारित है उनकी राजनीति

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 09, 2018

नयी दिल्ली। माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा है कि भाजपा की विचारधारा और राजनीति सही मायने में नफरत और हिंसा पर आधारित है। सांप्रदायिक दंगा फैलाने के आरोप में बिहार की जेल में बंद विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से केन्द्र सरकार के एक मंत्री की कथित मुलाकात संबंधी मीडिया रिपोर्टों के हवाले से येचुरी ने भाजपा पर हिंसा की राजनीति करने का आरोप लगाया।

येचुरी ने भाजपा का नाम लिये बिना यह आरोप लगाते हुये आज अपने एक ट्वीट में कहा कि यह घटना सिर्फ इस एक या अन्य मंत्रियों से जुड़ी नहीं है, बल्कि उनकी पूरी विचारधारा और राजनीति समाज के कमजोर तबकों के खिलाफ नफरत और हिंसा पर आधारित है।

उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह झारखंड में भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या के मामले में दोषी ठहराये गये व्यक्ति के साथ केन्द्रीय मंत्री जयंत सिन्हा की तस्वीरें सामने आने पर भी येचुरी ने कहा था कि जब केन्द्रीय मंत्री खुद दोषियों के साथ दिखें, तब यह जानने के लिये बहुत दूर तक देखने की जरूरत नहीं है कि हमारा सामाजिक तानाबाना किन लोगों की वजह से और किस विचारधारा की वजह से नष्ट हो रहा है।

प्रमुख खबरें

DC vs RR IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराया, पोरेल और फ्रेजर-मैकगर्क की अर्धशतकीय पारी

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया