ममता बनर्जी ने BJP को लताड़ा, कहा- वोटबैंक की कर रही है राजनीति

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 01, 2018

नयी दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने असम में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के मसौदे को लेकर भाजपा पर तीखा हमला किया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा वोट बैंक की राजनीति कर रही है और आगाह किया कि इस मुद्दे पर बांग्लादेश के साथ भारत का संबंध बिगड़ सकता है। उन्होंने कहा कि जारी एनआरसी में जिन 40 लाख लोगों के नाम मौजूद नहीं हैं उनमें सिर्फ एक प्रतिशत घुसपैठिये हो सकते हैं लेकिन घुसपैठिये के नाम पर लोगों को ‘परेशान’ किया जा रहा है।

बनर्जी ने कहा कि उन्होंने असम में अपना प्रतिनिधिमंडल भेजने के लिए सभी विपक्षी दलों से अपील की है। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि उन्होंने भाजपा के पूर्व नेता यशवंत सिन्हा से भी राज्य का दौरा करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के साथ भारत का बहुत अच्छा संबंध है। संसद के बाहर उन्होंने कहा, ‘एनआरसी के कारण बांग्लादेश के साथ भारत के रिश्ते बिगड़ेंगे। एनआरसी की सूची में जिन 40 लाख लोगों के नाम नहीं हैं उसमें केवल एक प्रतिशत घुसपैठिये हो सकते हैं। लेकिन भाजपा ऐसे पेश कर रही है कि (एनआरसी में) जिनका नाम नहीं आया है, वे घुसपैठिये हैं।’

उन्होंने कल आरोप लगाया था कि लोगों को बांटने के राजनीतिक मकसद से असम में एनआरसी कवायद की गयी और चेताया कि इससे खूनखराबा होगा और देश में गृह युद्ध छिड़ जाएगा। उन्होंने कहा, ‘बांग्लादेश आतंकी देश नहीं है। आजादी के बाद पाकिस्तान से कई लोग गुजरात, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, पंजाब आए। बांग्लादेश से भी लोग त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, बिहार और कई राज्यों में आए। वे आतंकवादी या घुसपैठिये नहीं हैं। क्या यह अपराध है कि बांग्लादेश और हमारी मातृभाषा एक है? वे (केंद्र) सोचते हैं कि बांग्ला बोलने वाला बांग्लदेशी है।’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘भाजपा वोट बैंक की राजनीति कर रही है। एनआरसी से पूरी दुनिया पर प्रभाव पड़ेगा। सीमाओं के देखरेख की जिम्मेदारी केन्द्र की है। केन्द्रीय बल यह देखते हैं कि कितने घुसपैठिये सीमा पार कर देश के अंदर आते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने सभी विपक्षी दलों से असम में अपने प्रतिनिधिमंडल को भेजने की अपील की है। यशवंत सिन्हा से भी असम जाने का अनुरोध किया है।’

प्रमुख खबरें

Manish Sisodia की जमानत याचिका पर ED-CBI को नोटिस, 8 मई को होगी अगली सुनवाई

पूरे देश में 15 सीट भी नहीं जीत सकती TMC, कृष्णानगर में बोले पीएम मोदी- कोई सरकार बना सकता है, तो वो सिर्फ NDA है

Amethi: किशोरी लाल शर्मा ने दाखिल किया नामांकन, बोले- मेरे दिल में है अमेठी की जनता, स्मृति ईरानी से है मुकाबला

Maharashtra Helicopter Crash: शिवसेना...नेता के लिए आया हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश