पूर्वोत्तर में अपना आधार बढ़ाने पर ध्यान दे रही है भाजपा: रूडी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 13, 2018

शिलांग। भाजपा ने कहा कि वह मेघालय, त्रिपुरा, कर्नाटक और नगालैंड को भी उन राज्यों की सूची में शामिल करेगी जहां उसकी सरकार है। वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव प्रताप रूडी ने यहां पत्रकारों से कहा कि वर्ष 2009 में नौ राज्यों में पार्टी की सरकार थी और यह आंकड़ा अब बढ़कर 19 राज्यों तक पहुंच गया है। 

 

रूडी ने कहा, ‘‘हम इस सूची में और राज्य जोड़ने जा रहे हैं...इसकी शुरूआतTripura मेघालय, त्रिपुरा, कर्नाटक और नगालैंड से होगी।’’ मेघालय में 27 फरवरी को मतदान होने हैं और तीन मार्च को मतों की गिनती होगी। यहां 60 सदस्यों वाली विधानसभा के लिये भाजपा ने 47 उम्मीदवारों को खड़ा किया है जबकि केंद्र में उसकी सहयोगी नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) अकेले 53 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। रूडी ने भरोसा जताया कि आगामी चुनावों में भगवा पार्टी को बहुमत हासिल होगा।

 

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला