BJP-JJP government सभी मोर्चों पर विफल रही : हरियाणा विधानसभा में विपक्ष

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 22, 2023

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा में विपक्षी विधायकों ने मंगलवार को आरोप लगाया कि प्रदेश की भाजपा-जजपा सरकार सभी मोर्चों पर विफल रही है। इसके साथ ही विपक्ष ने दावा किया कि बेरोजगारी बढ़ी है वहीं कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ गई है। राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा में भाग लेते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रघुवीर सिंह कादियान ने कहा, “लोगों ने खराब प्रदर्शन करने वाली इस सरकार को अगले विधानसभा चुनाव में बाहर करने का मन बना लिया है।” उन्होंने कहा, “यह सभी मोर्चों पर विफल रही है।” कांग्रेस के राव दान सिंह ने कहा कि भाजपा “अच्छे दिन” का वादा करके सत्ता में आई थी।

इसे भी पढ़ें: Delhi Municipal Corporation के नए महापौर का आज होगा चुनाव

उन्होंने कहा, “आठ साल बाद भी लोग अच्छे दिनों का इंतजार कर रहे हैं. युवा बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं। महंगाई बढ़ गई है और कानून व्यवस्था चरमरा गई है। लेकिन सरकार को इन मुद्दों की कोई परवाह नहीं है।” पार्टी के एक अन्य विधायक शमशेर सिंह गोगी ने कहा कि सरकार ने असंध में एक पशु चिकित्सालय का वादा किया था, लेकिन अभी तक कुछ भी नहीं किया गया है। उन्होंने कहा, “ये सिर्फ लॉलीपॉप देते हैं।

प्रमुख खबरें

केजरीवाल जैसा यू-टर्न लेने वाला आदमी नहीं देखा, Delhi में बोले Amit Shah, भारत से ज्यादा राहुल के पाकिस्तान में समर्थक

इब्राहिम रईसी के निधन पर भारत ने किया 1 दिन के राजकीय शोक का ऐलान, जयशंकर ने कहा ईरान के साथ खड़ा है देश

New Delhi Lok Sabha Seat: बांसुरी स्वराज के लिए जेपी नड्डा ने किया रोडशो, केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना

पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर खत्म होगा रेल रोको आंदोलन, रेलवे ट्रैक को खाली करेंगे किसान