पंकज सिंह की राह और आसान बनाने के लिए बीजेपी ने चला ये दांव, गुर्जर समाज को साधने के लिए इस नेता को मैदान में उतारा

By अभिनय आकाश | Feb 04, 2022

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर की नोएडा विधानसभा सीट राजनीतिक लिहाज से हाई प्रोफाइल सीट मानी जाती है। दिल्ली से सटे इलाके वाली सीट पर फिलहाल बीजेपी का कब्जा है। देश के रक्षा मंत्री और यूपी के सीएम रह चुके राजनाथ सिंह के पुत्र पंकज सिंह दोबारा इस सीट से चुनावी मैदान में हैं। वहीं पंकज सिंह के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने सुनील चौधरी को तो कांग्रेस ने पंखुड़ी पाठक को मैदान में उतारा है। बसपा ने कृपाराम शर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है। बीजेपी नोएडा सीट को जीतने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है। ऐसे में उन्होंने प्रचार के लिए कृष्णपाल गुर्जर को मैदान में उतारा है। कृष्णपाल गुर्जर पंकज सिंह के समर्थन में वोट मांग रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: ओवैसी ने जेड कैटेगरी की सिक्योरिटी लेने से किया इनकार, बोले- मुझे A कैटेगरी का शहरी बनाइए

अवतार सिंह भड़ाना को दी थी मात

कृष्णपाल गुर्जर ने साल 2014 के लोकसभा चुनाव में फरीदाबाद सीट से सपा-रालोद के टिकट पर अवतार सिंह भड़ाना को साढ़े चार लाख से ज्यादा वोटों से हराया था। इस चुनाव में अवतार सिंह भड़ाना गौतम बुद्ध नगर की जेवर विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं। 

कौन हैं कृष्ण पाल सिंह गुर्जर

कृष्णपाल गुर्जर समाज के बड़े नेता माने जाते हैं। भारतीय जनता पार्टी के हरियाणा के फरीदाबाद से लोकसभा सदस्य कृष्ण पाल गुर्जर बिजली राज्यमंत्री हैं। वह 16वीं लोकसभा के लिये चुने गये थे और 27 मई, 2014 से नौ नवंबर 2014 तक सड़क परिवहन एवं राजमार्ग के साथ पोत परिवहन मंत्री रहे। गुर्जर नौ नवंबर, 2014 से 25 मई, 2019 तकसामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय में बतौर राज्यमंत्री अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। 17वीं लोकसभा के लिये चुने जाने के बाद मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में उन्हें फिर से सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्यमंत्री की जिम्मेदारी दी गयी। 

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील