भाजपा नेता प्रवीण डारेकर ने मुख्यमंत्री की विदर्भ उद्धव ठाकरे यात्रा पर कसा तंज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 09, 2021

ठाणे। भाजपा नेता प्रवीण डारेकर ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की विदर्भ यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि सिर्फ यात्रा से क्षेत्र का विकास नहीं हो सकता है। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को गोसीखुर्द सिंचाई परियोजना के कार्य और पूर्वी विदर्भ के भंडारा और चंद्रपुर जिलों में अन्य विकास कार्यों की समीक्षा की।

इसे भी पढ़ें: जेपी नड्डा ने एक मुट्ठी चावल अभियान की शुरुआत की, बोले- बंगाल में भाजपा बनाएगी सरकार

महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता डारेकर ने शुक्रवार को यहां संवाददाताओं से कहा, सिर्फ विदर्भ की यात्रा से उसका विकास सुनिश्चित नहीं हो जाएगा। मुख्यमंत्री को सूखाग्रस्त इलाकों का दौरा करना चाहिए।’’

इसे भी पढ़ें: कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार से बोले भूपेश बघेल, यदि उच्चतम न्यायालय ने आदेश दिया तो मानना पड़ेगा

उन्होंने आरोप लगाया कि देवेंद्र फडणवीस नीत पूर्व भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई कई विकास परियोजनाओं के कार्य पर सत्तारूढ़ शिवसेना नीत महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार रोक लगा रही है। डारेकर ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र सरकार मराठा आरक्षण के मुद्दे पर गंभीर नहीं है। उच्चतम न्यायालय में अभी यह मामला लंबित है।

प्रमुख खबरें

महादेव सट्टेबाजी ऐप मामला: मुंबई एसआईटी ने अभिनेता साहिल खान को छत्तीसगढ़ से हिरासत में लिया

Ramban में जमीन धंसने की घटना के बीच 500 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया

एमसीडी आयुक्त की वित्तीय शक्तियां बढ़ाने की फाइल शहरी विकास मंत्री के पास लंबित: उपराज्यपाल सचिवालय

इराकी अधिकारी कर रहे हैं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की हत्या मामले की जांच