भाजपा नेता स्वपन दासगुप्ता ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा, टीएमसी ने उठाए थे सवाल

By अंकित सिंह | Mar 16, 2021

भाजपा के वरिष्ठ नेता स्वपन दासगुप्ता ने आज राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया। भाजपा ने उन्हें पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में पार्टी का उम्मीदवार बनाया है। पार्टी की ओर से स्वपन दासगुप्ता को तारकेश्वर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। स्वपन दासगुप्ता राज्यसभा के मनोनीत सदस्य हैं और ऐसे में वह किसी पार्टी से चुनाव नहीं लड़ सकते हैं। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने स्वपन दासगुप्ता की राज्यसभा सदस्यता खत्म करने की मांग की थी। महुआ मोइत्रा ने संविधान 10 का हवाला देते हुए कहा कि अगर कोई भी मनोनीत राज्यसभा सांसद शपथ के 6 महीने के भीतर किसी पार्टी में शामिल होता है तो उसे राज्यसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए। 

प्रमुख खबरें

तमिलनाडु में चलती ट्रेन से गिरी गर्भवती महिला की मौत

पाकिस्तान में हुआ बड़ा सड़क हादसा, सवारियों से भरी बस खाई में गिरी, 20 यात्रिओं की मौत

भारत दौरे पर आएगी दक्षिण अफ्रीका टीम, भारतीय महिला टीम खेलेगी टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज

क्या शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन कर रहे हैं सगाई? एक्टर ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ी