भाजपा विधायकों ने ‘सावरकर’टोपी पहनकर महाराष्ट्र विधानसभा में प्रवेश किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 16, 2019

नागपुर। महाराष्ट्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत सोमवार को हंगामेदार रही और भाजपा विधायकों ने भगवा टोपियां पहनकर सदन में प्रवेश किया जिन पर ‘मी पण सावरकर’ (मैं भी सावरकर हूं) लिखा था।  विधायकों ने सदन में प्रवेश करने से पहले सदन के परिसर के बाहर ‘मी पण सावरकर’ के नारे भी लगाए।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस के बहादुर शाह जफर सिद्ध होंगे राहुल गांधी: सतीश पूनिया

दिल्ली में शनिवार को कांग्रेस की एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने ‘‘रेप इन इंडिया’’ टिप्पणी को लेकर भाजपा की माफी की मांग खारिज करते हुए कहा था कि उनका नाम राहुल गांधी है, ‘‘राहुल सावरकर’’ नहीं और वह सच बोलने के लिए कभी माफी नहीं मांगेंगे।भाजपा ने इस टिप्पणी का कड़ा विरोध किया है। महाराष्ट्र विधानसभा में नेता विपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को कहा था कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अपनी ‘मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं’ वाली टिप्पणी के लिये “बिना शर्त” माफी मांगनी चाहिए। 

प्रमुख खबरें

Election Commission ने ओडिशा की वरिष्ठ नौकरशाह कार्तिकेयन के स्थानांतरण का आदेश दिया

Amethi Lok Sabha Seat से मैदान में उतरने वाले केएल शर्मा का पहला रिएक्शन आया सामने, जानें क्या कहा

Jharkhand में पत्थर खदान दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत, तीन घायल

Pakistan में बस दुर्घटना में 10 लोगों की मौत, बचाव के प्रयास जारी