Rajasthan : विधानसभा के बजट सत्र में सदन में नहीं आएंगे बीजेपी विधायक किरोड़ी मीणा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 12, 2024

जयपुर। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और विधायक किरोड़ी लाल मीणा विधानसभा के मौजूदा बजट सत्र में सदन में नहीं आएंगे। सदन ने शुक्रवार को उन्हें सदन की बैठकों से अनुपस्थित रहने की अनुमति दे दी। शून्यकाल की शुरुआत में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सदन को सूचित किया कि विधायक किरोड़ी लाल मीणा ने विधानसभा के द्वितीय सत्र में अपरिहार्य कारणों से सदन की बैठकों से अनुपस्थित रहने की अनुमति मांगी है। 

 

इसे भी पढ़ें: कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदकर व्यक्ति ने आत्महत्या की


उन्होंने ध्वनिमत से मंजूरी मिलने के बाद विधायक को यह अनुमति देने की घोषणा की। उल्लेखनीय है कि कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने राज्य में लोकसभा चुनावों में भाजपा के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद हाल ही में मंत्री पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी। हालांकि उनके इस्तीफे को आधिकारिक रूप से अभी स्वीकार नहीं किया गया है। मीणा विधानसभा के तीन जुलाई को शुरू हुए बजट सत्र में भाग लेने नहीं आ रहे हैं। इससे ठीक पहले वे भजनलाल सरकार की कैबिनेट बैठक में भी शामिल नहीं हुए थे। राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र इन दिनों चल रहा है।

प्रमुख खबरें

क्या विपक्ष गरीबों को पैसा देना चाहता है या नहीं? VB-G-RAM-G Bill विवाद पर निशिकांत दुबे का सवाल

LoC की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा, सांबा-राजौरी में तलाशी अभियान, घर-घर, जंगल-जंगल में चल रहा Search Operation

मेरा थोड़ा लंबा खिंच गया है... टी20 विश्व कप से पहले सूर्यकुमार यादव ने फैंस से किया बड़ा वादा

NABARD Recruitment 2025: लाखों रुपये की सैलरी वाली नौकरी! बिना परीक्षा के होगा चयन, जल्द करें आवेदन